ETV Bharat / state

खेतों में पानी डालने किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, युवाओं ने निकाला ऐसा हल - youth made starter

मध्यप्रदेश के युवाओं ने किसानों की समस्या को सुलझाने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है. ये छात्र जबलपुर में पढ़ाई करते हैं. खेतों में पानी डालने के लिए अब किसानों को यूं परेशान नहीं होना पड़ेगा. किसानों की परेशानी को देखते हुए इन युवाओं ने एक स्टार्टर तैयार किया है, जिसकी मदद से किसान टाइमर फिक्स कर आराम से पानी दे सकता है और स्टार्टर के चोरी होने का भी कोई डर नहीं है.

jabalpur youth made starter
युवाओं ने बनाया स्टार्टर
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:30 PM IST

भोपाल। जबलपुर के कुछ युवाओं ने अपना एक स्टार्टअप शुरू कर किसानों की खेती के दौरान आने वाली समस्या कम करने का उपाए निकाला है. युवाओं ने एक ऐसा स्टार्टर तैयार किया है, जिसके बाद किसानों को खेत में पानी डालने के लिए रात-रात भर नहीं जागना होगा. इस स्मार्ट स्टार्टर की मदद से किसान टाइमर फिक्स कर आराम की नींद सो सकेंगे और तय समय बाद पानी की मोटर अपने आप बंद हो जाएगी. मोबाइल से कनेक्ट रहने वाले इस स्मार्ट स्टार्टर को कोई चुरा भी नहीं सकेगा. ऐसा होने पर इसकी लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिलती रहेगी.

4 युवाओं की टीम ने शुरू किया स्टार्टअप: मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रखर त्रिपाठी बताते हैं कि जबलपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री लेने के बाद उन्होंने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक ऐसा स्टार्टर तैयार किया है, जो पानी की मोटर को मोबाइल से ऑपरेट और कंट्रोल कर सकते हैं. यह घर में उपयोग होने वाले मोटर से लेकर खेत में और दूसरे स्थानों पर उपयोग होने वाली पानी की मोटर को मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं. उन्होंने अपने इस स्टार्टअप का नाम नीर मोबाइल पंप स्टार्टअप नाम दिया है. अभी उनकी टीम में 12 लोग हैं, जो मार्केर्टिंग, ब्रॉडिंग जैसे अलग-अलग काम देखते हैं.

jabalpur youth made starter
युवाओं ने बनाया स्टार्टर

मोबाइल खोने या चोरी होने पर चिंता छोड़ें, इस 'ऐप' से मिलेगा फोन, काशी के दो युवाओं का कमाल

किसानों के लिए फायदेमंद: प्रखर बताते हैं कि आमतौर पर किसानों को रात में खेत में पानी देना होता है. पानी की मोटर चलाकर उन्हें लगातार जागना होता है, ताकि समय से मोटर को बंद किया जा सके. उनका यह स्टार्टर यही समस्या दूर करता है. यह स्टार्टर मोबाइल से एक एप के माध्यम से कनेक्ट होता है और मोबाइल से इसे बंद चालू किया जा सकता है. साथ ही अगर खेत में 25 मिनिट पानी देकर मोटर बंद करनी है तो मोबाइल पर 25 मिनिट का टाइमर सेट कर सकते हैं. 25 मिनिट बाद यह अपने आप बंद हो जाएगा. प्रखर ने भोपाल के बिट्टन मैदान में लगे कृषि मेले में भी स्टॉल लगाया है. उनके इस प्रोडक्ट को कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी सराहा है.

भोपाल। जबलपुर के कुछ युवाओं ने अपना एक स्टार्टअप शुरू कर किसानों की खेती के दौरान आने वाली समस्या कम करने का उपाए निकाला है. युवाओं ने एक ऐसा स्टार्टर तैयार किया है, जिसके बाद किसानों को खेत में पानी डालने के लिए रात-रात भर नहीं जागना होगा. इस स्मार्ट स्टार्टर की मदद से किसान टाइमर फिक्स कर आराम की नींद सो सकेंगे और तय समय बाद पानी की मोटर अपने आप बंद हो जाएगी. मोबाइल से कनेक्ट रहने वाले इस स्मार्ट स्टार्टर को कोई चुरा भी नहीं सकेगा. ऐसा होने पर इसकी लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिलती रहेगी.

4 युवाओं की टीम ने शुरू किया स्टार्टअप: मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रखर त्रिपाठी बताते हैं कि जबलपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री लेने के बाद उन्होंने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक ऐसा स्टार्टर तैयार किया है, जो पानी की मोटर को मोबाइल से ऑपरेट और कंट्रोल कर सकते हैं. यह घर में उपयोग होने वाले मोटर से लेकर खेत में और दूसरे स्थानों पर उपयोग होने वाली पानी की मोटर को मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं. उन्होंने अपने इस स्टार्टअप का नाम नीर मोबाइल पंप स्टार्टअप नाम दिया है. अभी उनकी टीम में 12 लोग हैं, जो मार्केर्टिंग, ब्रॉडिंग जैसे अलग-अलग काम देखते हैं.

jabalpur youth made starter
युवाओं ने बनाया स्टार्टर

मोबाइल खोने या चोरी होने पर चिंता छोड़ें, इस 'ऐप' से मिलेगा फोन, काशी के दो युवाओं का कमाल

किसानों के लिए फायदेमंद: प्रखर बताते हैं कि आमतौर पर किसानों को रात में खेत में पानी देना होता है. पानी की मोटर चलाकर उन्हें लगातार जागना होता है, ताकि समय से मोटर को बंद किया जा सके. उनका यह स्टार्टर यही समस्या दूर करता है. यह स्टार्टर मोबाइल से एक एप के माध्यम से कनेक्ट होता है और मोबाइल से इसे बंद चालू किया जा सकता है. साथ ही अगर खेत में 25 मिनिट पानी देकर मोटर बंद करनी है तो मोबाइल पर 25 मिनिट का टाइमर सेट कर सकते हैं. 25 मिनिट बाद यह अपने आप बंद हो जाएगा. प्रखर ने भोपाल के बिट्टन मैदान में लगे कृषि मेले में भी स्टॉल लगाया है. उनके इस प्रोडक्ट को कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी सराहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.