ETV Bharat / state

Ratlam Women Bodybuilding : बजरगंबली के अपमान से कमलनाथ दुखी, कांग्रेसियों को सुंदर कांड पाठ करने का निर्देश

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 1:40 PM IST

मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित एक प्रतियोगिता के दौरान बॉडी बिल्डर महिलाओं द्वारा बजरंगबली की तस्वीर के सामने भद्दी पोशाक में पोज देने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि होलिका दहन से पहले सुंदर कांड का पाठ करके बीजेपी को करारा जवाब दें.

Ratlam Women Bodybuilding
बजरगंबली के अपमान से कमलनाथ दुखी

भोपाल (Agency,PTI। रतलाम में आयोजित महिला बॉडी बिल्डिंग इवेंट के विवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि भाजपा के कार्यक्रम में भगवान हनुमान का अपमान किया गया है. होली के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने को कहा गया है. कमलनाथ ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा. होलिका दहन से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें. कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान हनुमान का अनादर करने का आरोप लगाया.

हनुमानजी की तस्वीर के सामने पोज : बता दें कि रतलाम में 4 और 5 मार्च को आयोजित 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर महिला बॉडी बिल्डरों ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने पोज दिया. मंच पर महिला रेसलर्स ने टू पीस पहनकर रैंप पर वॉक किया. इसके बाद हिंदू संगठनों में बारी रोष व्याप्त हो गया. इसके वीडियो भी जमकर वायरल हुए. जिससे आम लोगों ने भी बीजेपी की आलोचना की. जिसके बाद सोमवार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने 'शुद्धिकरण' के लिए 'गंगा जल' छिड़का. इसके बाद उन्होंने 'हनुमान चालीसा' का पाठ भी किया.

होली पर बुराई का दहन करें : कमलनाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है. हमने हाल ही में देखा कि कैसे रतलाम में भाजपा के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया. हिंदू धर्म के इस अपमान से मेरा दिल बहुत दुखी है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और सुंदर कांड का पाठ करें. अच्छाई जगाने के लिए रामायण और 'हनुमान चालीसा' करके परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें. बता दें कि बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार आयोजन समिति में शहर के बीजेपी मेयर प्रह्लाद पटेल शामिल हैं, जबकि संरक्षक विधायक चैतन्य कश्यप हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर्स को पोज़ देते हुए दिखाया गया. इसके बाद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर "अभद्रता" दिखाने का आरोप लगाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का बहिकार : बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में हुए विवाद को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का बहिकार करेगी. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपने सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया हैं कि जब तक बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी मांफी नहीं मांगते, तब तक उनके साथ किसी भी डिबेट में न बैठें. हितेश वाजपेयी ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर के प्रदर्शन का समर्थन किया था. केके मिश्रा के मुताबिक रतलाम में किया गया आयोजन हिंदु धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला और नारी शक्ति को आहत करने वाला है. उधर, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के मुताबिक बीजेपी छद्म हिंदूवादी पार्टी है.

भोपाल (Agency,PTI। रतलाम में आयोजित महिला बॉडी बिल्डिंग इवेंट के विवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि भाजपा के कार्यक्रम में भगवान हनुमान का अपमान किया गया है. होली के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने को कहा गया है. कमलनाथ ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा. होलिका दहन से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें. कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान हनुमान का अनादर करने का आरोप लगाया.

हनुमानजी की तस्वीर के सामने पोज : बता दें कि रतलाम में 4 और 5 मार्च को आयोजित 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर महिला बॉडी बिल्डरों ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने पोज दिया. मंच पर महिला रेसलर्स ने टू पीस पहनकर रैंप पर वॉक किया. इसके बाद हिंदू संगठनों में बारी रोष व्याप्त हो गया. इसके वीडियो भी जमकर वायरल हुए. जिससे आम लोगों ने भी बीजेपी की आलोचना की. जिसके बाद सोमवार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने 'शुद्धिकरण' के लिए 'गंगा जल' छिड़का. इसके बाद उन्होंने 'हनुमान चालीसा' का पाठ भी किया.

होली पर बुराई का दहन करें : कमलनाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है. हमने हाल ही में देखा कि कैसे रतलाम में भाजपा के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया. हिंदू धर्म के इस अपमान से मेरा दिल बहुत दुखी है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और सुंदर कांड का पाठ करें. अच्छाई जगाने के लिए रामायण और 'हनुमान चालीसा' करके परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें. बता दें कि बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार आयोजन समिति में शहर के बीजेपी मेयर प्रह्लाद पटेल शामिल हैं, जबकि संरक्षक विधायक चैतन्य कश्यप हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर्स को पोज़ देते हुए दिखाया गया. इसके बाद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर "अभद्रता" दिखाने का आरोप लगाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का बहिकार : बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में हुए विवाद को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का बहिकार करेगी. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपने सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया हैं कि जब तक बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी मांफी नहीं मांगते, तब तक उनके साथ किसी भी डिबेट में न बैठें. हितेश वाजपेयी ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर के प्रदर्शन का समर्थन किया था. केके मिश्रा के मुताबिक रतलाम में किया गया आयोजन हिंदु धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला और नारी शक्ति को आहत करने वाला है. उधर, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के मुताबिक बीजेपी छद्म हिंदूवादी पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.