भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जहां कल एक और तेज धूप थी, वहीं शाम से बादलों के छाने से तापमान के बढ़ने की गति में रोक लग गई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस समय तीन से चार वेदर सिस्टम एक्टिव है और आज से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिससे मौसम की गतिविधियों में बदलाव आएगा और फिर एक बार बारिश का दौर वापस आ सकता है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार संभागों में गरज चमक के साथ बादल के आसार है, कई जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के के अनुसार प्रदेश में अभी आगामी तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही तेज रहेगी, प्रदेश में बादलों के आने से कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हो सकती है. प्रदेश में बने अलग-अलग वेदर सिस्टम के चलते अभी एक चक्रवाती हवाओं का घेरा सक्रिय है और इसके प्रभाव से प्रदेश में कई जिलों में बादल और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं. मौसम विभाग का मानना है कि यदि यह वेदर सिस्टम मजबूत रहा तो बादलों का यह दौर एक सप्ताह तक भी बना रह सकता है. इस नए वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा और यहां बादल छाने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, जिससे एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है. यदि यह वेदर सिस्टम जल्द कमजोर नहीं पड़ा तो 15 अप्रैल तक प्रदेश में गर्मी का बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा और ऐसे में अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.
Also Read: मौसम से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
कहां बरसेंगे बादल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते और एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण फिर मध्य प्रदेश का मौसम बिगड़ने वाला है. राजधानी भोपाल में आज बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना है, इसके साथ ही प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ इंदौर संभाग में भी इसके प्रभाव से बादल छाने के साथ बारिश के आसार हैं, इसके साथ ही आज भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी तीन-चार दिन तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी, उसके बाद 15 अप्रैल के आसपास फिर से तेज गर्मी का असर लोगों को महसूस होगा.