भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कल राजधानी समेत कई जिलों में तेज धूप बनी रही, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में भी तेजी देखी गई है, माना जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में आज दिन का पारा 35 डिग्री को पार कर जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर के बाद भोपाल संभाग और नर्मदापुरम में बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं, आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके साथ ही रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर, दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलेगी.
2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और शहडोल में बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे, वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश को छोड़कर शेष जिलों में अभी 2 दिन तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अप्रैल में फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में मार्च के अंत मे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से दिखने लगेगा मार्च के अंत से ही तेज गर्मी पड़ने के आसार है, इससे दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.
Also Read: मौसम से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
10 अप्रैल शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार रहेंगे. आज से इस सप्ताह में प्रदेश के कई जगहो में हवा का रुख उत्तर पश्चिमी रहेगा, जिसके असर से आज दोपहर के बाद जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल के संभाग में कई जिलों में गरज–चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्के ओले भी गिर सकते हैं, वहीं कल के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला सा रहेगा और आसमान साफ होने से तापमान तेजी से बढ़ेगा. माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के आसपास गर्म हवाओं के थपेगे चलने लगेंगे और उसके बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.