भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है, मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक भोपाल ग्वालियर सहित प्रदेश के 29 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा आज से 18 मार्च तक प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी बताया जा रहा है कि नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने लगा है अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होने के संकेत है आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश आंधी और कहीं कहीं ओले गिरने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 20 मार्च तक भोपाल ग्वालियर जबलपुर और इंदौर में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का असर है इसके प्रभाव से प्रदेश के 29 से ज्यादा जिलों में मौसम का असर देखने को मिलेगा आज सुबह राजधानी में भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है साथ ही प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना है बताया जा रहा है कि 16 से 18 मार्च के बीच प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश तेज आंधी और ओले होने के आसार है आने वाले तीन दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है इसके बाद 20 मार्च से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा आज प्रदेश के 16 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है विभाग ने इसके लिए यहां यलो अलर्ट जारी किया है.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
कहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से प्रदेश में गरज चमक के साथ फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं इस दौरान मध्य भारत में पश्चिमी व पूर्वी हवा का मिलन होगा आज बुधवार को भोपाल, रायसेन, गुना, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी और बुरहानपुर में बारिश हो सकती है। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी में भी तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में मध्यम गति से बारिश के साथ तेज हवाए चल सकती हैं, वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में 16 से 17 मार्च के बीच गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि, तेज आंधी का आरेंज अलर्ट जारी किया है.