MP Weather Update Today 2 January 2024: मध्य प्रदेश का मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में नए साल के दिन कोहरा छाया था जो कि आज और ज्यादा घना हो गया है, ऐसे में प्रदेश में अधिकतर जगह कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ रहा है. मौसम में बदलाव की वजह से ठंड का प्रभाव बढेगा और आने वाले समय मे प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से फिर से एक बार दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश में चलने वाली हवाएं अभी 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है, जिसकी वजह से अभी तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है लेकिन अगले दो दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से प्रदेश में फिर से तेज ठंड का एक दौर शुरू होगा.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है, खजुराहो, छतरपुर, नौगांव और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा है, इसके साथ ही मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा रहा है. प्रदेश में अभी शुरुआती दो से तीन दिनों तक कोहरा छाने के असर है, उसके बाद प्रदेश में कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होने की वजह से रात के तापमान में 1से 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं बारिश के बाद बदलों के हटने से उत्तरी हवाओं के रफ्तार पकड़ने से प्रदेश में तेजी से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिसंबर के महीने में पढ़ने वाली ठंड जो की अलनिरो के प्रभाव से हर साल की अपेक्षा काफी कम रही है, ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जनवरी के पूरे महीने तेज ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है. प्रदेश में अभी सबसे कम तापमान शहडोल में दर्ज किया जा रहा है, जबकि सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम संभाग में 29 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है.
Read More... |
मौसम विभाग ने दी चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में चंबल संभाग के जिलों में शिवपुरी, टीकमगढ़, निमाड़ी, पन्ना जिलों में शीतल दिन होने की चेतावनी जारी की है, इसके साथ ही ग्वालियर चंबल सागर संभाग के जिलों में नीमच मंदसौर जिले में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक हो सकती है. इसके साथ ही रीवा के साथ में विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा के जिलों में भी हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इन जगहों पर 200 से 800 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है, इसके साथी मौसम विभाग ने बताया कि ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं, इसलिए लोग अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें और गर्म और उन्हें कपड़े पहने सिर्फ गर्दन और हाथों को अच्छे से ढक कर रखें और अधिक से अधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन करें.