MP Weather Update Today 10 December 2023: मध्यप्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब बारिश की गतिविधियों पर रोक लग गई है, हालांकि कल भी शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में आसमान साफ हुआ है और बादलों के हटने से दिन के तापमान में थोड़ी सी वृद्धि दर्ज की गई है. लेकिन उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं तापमान में फिर से एक बार गिरावट ला रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी. 11 दिसंबर से सकरी होने वाले एक अन्य वेस्टर्न डिस्टर्ब की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन दर्ज किया जाएगा, लेकिन इसका बहुत ज्यादा प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ने की संभावना नहीं है.
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कल से सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस कब बहुत ज्यादा प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम में देखने को नहीं मिलेगा और प्रदेश में अब बादल छाने की सम्भवना भी नहीं दिख रही है. ऐसे में हवाओं का रुख भी अब बहुत तेजी से बदलने की सम्भवना नहीं बन रही है, ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तर भारत से आने वाली हवाएं मध्य प्रदेश में मौसम को तेजी से प्रभावित करेगी. इसी के चलते दिन में धूप के साथ-साथ लोगों को ठंडक का एहसास होगा और दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही घने कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा, प्रदेश में दिन में तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड: प्रदेश में अभी प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है, इसके साथ ही बालाघाट जिले में भी तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है, इसके साथ ही रात का तापमान भी अधिकांश जिलों में 10 से 13 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. मौसम में आ रहे हैं इस बदलाव के कारण इस बात दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश में लोगों को अच्छी ठंड का एहसास होगा.
Read More: |
इन जिलों में छाएगा कोहरा: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अब तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, अभी जो गिरावट दिन के तापमान में दर्ज की जा रही थी अब वह रात में भी अपना असर दिखाएगा. विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल के साथ-साथ दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सीधी और सिंगरौली जिले में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, जबलपुर, रीवा, कटनी और पन्ना में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.