भोपाल। नर्मदापुरम, मंडला, रीवा, नौगांव, सीधी, उमरिया, खंडवा, गुना, रतलाम, नरसिंहपुर, सागर, बैतूल, धार, उज्जैन ये वे शहर हैं, जहां पिछले दो से तीन में दिन में लगातार पारा बढ़ रहा है और गर्मी का तेज असर दिखाई दिया. इन शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही दर्ज किया गया है. वहीं खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस सीजन में पहली बार इतना पारा ऊपर गया है. इनके अलावा नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तो तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया. भोपाल और छिंदवाड़ा में तो बुधवार को बारिश भी हुई, इसके बाद भी पारा कम नहीं हुआ. रात 8 बजे भी 34 डिग्री तापमान था, जबकि बुदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के जिले काफी गर्म रहे.
भोपाल में बच्चों के स्कूल की टाइमिंग कम हो सकती है: तेज गर्मी को देखकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने टाइमिंग कम करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को समीक्षा करने के लिए कहा है. गुरुवार या सोमवार से समय घटाने के आदेश हो सकते हैं. इसके पहले तेज गर्मी के चलते जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, उज्जैन और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
लगातार बारिश से किसान चिंतित: इस बार लगातार रुक-रुककर बेमौसम बरसात का दौर जारी है. बुधवार को सुबह भोपाल में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली. वहीं छिंदवाड़ा में मंगलवार की रात में आंधी के साथ बारिश हुई. इसके अलावा सीहोर और शाजापुर में भी बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में 24 घंटे में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं रायसेन जिले में 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल और बालाघाट में बारिश हो सकती है. जबकि शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को भोपाल से सटे राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल और महाकौशल के अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में बरसात हो सकती है.