ETV Bharat / state

MP Weather Update: आने वाले 2 दिनों में गिर जाएगा दिन और रात का तापमान, एमपी के इन जिलों में होगी बारिश! - एमपी के इन जिलों में होगी बारिश

MP Cold Alert: मध्यप्रदेश में मौसम करवट लेने को तैयार है, आने वाले 2 दिनों में दिन और रात का तापमान गिर जाएगा. इसी के साथ एमपी के कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना है, आइए जानते हैं वे जिले कौन से हैं-

mp weather update
एमपी वेदर अपडेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 8:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, देखा जा रहा है कि नवंबर की शुरुआती महीने में जिस तरह की ठंड आमतौर पर मध्य प्रदेश में पढ़ती थी, वह ठंड अभी गायब है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में पचमढ़ी जो कि मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन है, उसके अलावा नौगांव, छतरपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. दिन का तापमान अभी भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, ऐसे में अभी आने वाले 2 दिन मौसम में बहुत ज्यादा परिवर्तन आने की संभावना नहीं है. अभी भी लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता रहेगा, इसके बाद हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में ठंड का दौर बढेगा और रात के साथ साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

एमपी के इन जिलों में बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी वर्तमान में कोई मजूबर वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. हिमालय और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी न होने से अभी मध्य प्रदेश में ठंड ने अभी पूरी तरफ से दस्तक नहीं दी है, पर मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी. मौसम विभाग के अनुसार सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिलों में इस वेदर सिस्टम का असर देखने को मिलेगा.

Must Read:

15 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में अभी एंटी साइक्लोन बनने के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल 12 नवंबर तक दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इसके साथ ही कल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में कई जिलों में बादल छाएंगे और दिन और रात के तापमान में अपना प्रभाव दिखाएंगे. लेकिन इसके जाते ही ठंड जोर पकड़ेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी. प्रदेश में 15 नवंबर के बाद तेज ठंड असर देखने को मिलेगा, लेकिन अभी आने वाले सप्ताह में दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. रविवार को भी अधिकांश जिलों का तापमान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा और न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज हुआ था, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान टीकमगढ़ जिले में रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में दर्ज हुआ.

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, देखा जा रहा है कि नवंबर की शुरुआती महीने में जिस तरह की ठंड आमतौर पर मध्य प्रदेश में पढ़ती थी, वह ठंड अभी गायब है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में पचमढ़ी जो कि मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन है, उसके अलावा नौगांव, छतरपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. दिन का तापमान अभी भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, ऐसे में अभी आने वाले 2 दिन मौसम में बहुत ज्यादा परिवर्तन आने की संभावना नहीं है. अभी भी लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता रहेगा, इसके बाद हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में ठंड का दौर बढेगा और रात के साथ साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

एमपी के इन जिलों में बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी वर्तमान में कोई मजूबर वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. हिमालय और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी न होने से अभी मध्य प्रदेश में ठंड ने अभी पूरी तरफ से दस्तक नहीं दी है, पर मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी. मौसम विभाग के अनुसार सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिलों में इस वेदर सिस्टम का असर देखने को मिलेगा.

Must Read:

15 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में अभी एंटी साइक्लोन बनने के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल 12 नवंबर तक दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इसके साथ ही कल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में कई जिलों में बादल छाएंगे और दिन और रात के तापमान में अपना प्रभाव दिखाएंगे. लेकिन इसके जाते ही ठंड जोर पकड़ेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी. प्रदेश में 15 नवंबर के बाद तेज ठंड असर देखने को मिलेगा, लेकिन अभी आने वाले सप्ताह में दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. रविवार को भी अधिकांश जिलों का तापमान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा और न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज हुआ था, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान टीकमगढ़ जिले में रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में दर्ज हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.