भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार हिमालय और अन्य पहाड़ी इलाकों पर फिर से बर्फबारी के आसार बने हैं. इससे फिर से बर्फ़ीली हवाए चलने की संभावना है. इनके चलने से एक बार फिर से पंजाब, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलाव की संभावना जताई गई है. साथ ही 12 फरवरी तक दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की और आने वाली हवाओ से बारिश देखने को मिल सकती है. इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम में भी देखा जाएगा.
कुछ जिलों में बूंदाबांदी : मध्यप्रदेश के कुछ जिलो में बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की जा सकती है. आगामी 48 घंटों में मध्यप्रदेश में बादलों का आवागमन जारी रहेगा. इसलिए प्रदेश में अगले एक से दो दिनों तक मौसम में तेज बदलाव आने की संभावना है. प्रदेश में फिर से मौसम का रुख सर्द हो सकता है. मौसम के मिजाज बदलने की वजह प्रदेश में हवा का रुख उत्तरी होना बताया जा रहा है. इसके साथ ही इसके एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाओं का असर प्रदेश में तेजी से अपना असर दिखा सकता है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जारी रहेगी.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा : मध्यप्रदेश में पिछले दो तीन दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इसी बीच प्रदेश के 6 से 7 शहरों में रात के तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि आगामी 24 घंटे में प्रदेश में दिन के तापमान में भी गिरावट आने के आसार जताए गए हैं. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है. भोपाल, उज्जैन, और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में तापमान तेजी से गिर रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक सामान्य रहेगा तापमान, पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा सर्दी
ठंड का अंतिम दौर : पूर्वी मध्य प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नही मिलेगा. भोपाल, रायसेन, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, उमरिया, सतना सीधी और रतलाम में भी न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. वहीं इसका प्रभाव 15 फरवरी के आसपास खत्म हो जाएगा. उसके बाद दिन और रात का तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. प्रदेश में ठंड अब अपनी आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है और जैसे जैसे हवा का रुख उत्तर पश्चिम होगा, जिसके कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.