भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने तेजी से करवट ली है. प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी सहित अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. हालांकि कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने से सोमवार देर शाम तक तापमान वृद्धि में कुछ समय के लिए रोक लगी थी. लेकिन रात का पारा अब तेजी पकड़ चुका है. बादलों के जाने की वजह से लोग उमस की वजह से परेशान होते रहे. मंगलवार को भी तापमान में तेजी दर्ज की जाएगी.
माह के अंत में चलेगी लू : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अभी लू चलने जैसे हालात नहीं हैं. लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में लू चलने की स्थिति निर्मित हो जाएगी. प्रदेश के कई जिले जल्द ही इसकी चपेट में आ जाएंगे. अप्रैल के अंत तक तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा. उधर, ग्वालियर-चंबल संभाग में गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए हैं. उत्तर भारत और राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं ग्वालियर-चंबल में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि करेगी. इसके असर से शिवपुरी गुना अशोकनगर में भी तापमान में तेजी दर्ज की जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
तेज हवाएं चलने का अनुमान : मौसम विभाग कहना है कि गर्म हवाएं जल्दी ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपना असर दिखाने लगेंगी. बादलों के हटने से सूरज की सीधी किरणें जमीन पर पड़ने की वजह से अब मौसम में तेजी से गर्मी बढ़ेगी. इसके साथ ही संभावना है कि मंगलवार शाम को राजधानी सहित प्रदेश के कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम में आ रहे परिवर्तन की वजह से अभी भी कई जगहों पर हल्के बादल बनने के आसार हैं, लेकिन कोई मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव ना होने की वजह से मौसम में बदलाव आने की बहुत ज्यादा संभावना नहीं है.