MP Weather Today: मध्य प्रदेश का मौसम लगातार एक सा बना हुआ है. प्रदेश में अभी दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जबकि शाम को सूर्यास्त होने के बाद हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाता है. इसके साथ ही रात में तापमान में गिरावट हो रही है, सुबह लगभग 7:00 बजे तक मौसम में ठंड का एहसास होता रहता है. प्रदेश में अभी भी दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच बना रहता है, जबकि रात का तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहता है. उत्तर भारत में बर्फबारी न होने से अभी मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड ने अभी पूरी तरफ से दस्तक नहीं दी है.
एमपी में आने वाले दिनों के मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम के सक्रिय ना होने के कारण और बार-बार हवाओं का रुख बदल रहा है, जिसके चलते प्रदेश के मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलो में अभी भी दिन में तेज धूप का असर दिखाई दे रहा है, तो देर शाम से और रात और सुबह-सुबह ठंड का अहसास हो रहा है. फिलहाल आने वाले अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख यू हीं बने रहने का अनुमान है, लेकिन अगले तीन दिनों के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके बाद प्रदेश के मौसम में ठंड की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी, अधिकतम और न्यनतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी.
Read More: |
एमपी में कब आएगी ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देश मे हिमाचल और जम्मू में जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से वहां बर्फबारी और बारिश होने की सम्भवना जताई जा रही है और उसके बाद वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते उत्तर भारत और मध्य प्रदेश तापमान में गिरावट आने का सिलसिला अभी जारी रहेगा. लेकिन अच्छी ठंडक के लिए अभी 4 से 5 दिन का इंतजार करना होगा, वहीं 12 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से एक विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलो में हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठंडक का अहसास होगा.