भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तेजी से तापमान में वृद्धि हो रही है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है. लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि गुरुवार शाम से राजधानी और उसके आसपास बादल छाने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार से सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम का असर शुक्रवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिखने को मिलेगा. बादल छाने से तापमान में कमी आएगी.
कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक्टिव होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से मौसम में कुछ परिवर्तन होने की संभावना है. पर आज भी नर्मदापुरम, खजुराहो, दमोह, गुना, सागर, सतना, उज्जैन और धार में भी गर्मी का असर तेज रहेगा. हालांकि प्रदेश में बन रहे सिस्टम के चलते आज से लेकर 18 अप्रैल तक एक बार फिर से बूंदाबांदी व हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही अधिकांश जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने की वजह से तापमान में फिर से एक बार कमी आ सकती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नया वेदर सिस्टम सक्रिय : मौसम विभाग का कहना है कि यदि प्रदेश में सक्रिय हो रहा नया वेदर सिस्टम मजबूत रहता है तो प्रदेश के सभी जिले प्रभावित होंगे. वहीं, जबलपुर संभाग में जहां अभी भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहां पर बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका बहुत अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. यहां केवल बादल छाने से तापमान की तेजी में कमी आएगी. इसके साथ ही इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रीवा और उससे लगे हुए जिलों में देखा जा सकता है.