भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में अभी कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में जहां ठंड की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जाती थी. लेकिन अभी मौसम में वैसा परिवर्तन नहीं आया है, बल्कि उल्टे पिछले दो दिनों से दिन के तापमान में तेजी दर्ज की जा रही है. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिसके कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. प्रदेश के उमरिया को छोड़कर रात का तापमान भी अभी सामान्य या उससे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि दीवाली के बाद मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश में एक बार फिर से ठंड का दौर तेज होगा. दिल्ली और एनसीआर में कुछ जगह बारिश दर्ज की गई है, जिसका प्रभाव कल तक मध्य प्रदेश के मौसम में भी दिखाई देगा.
मध्य प्रदेश में कब से पड़ेगी ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी इस वेदर सिस्टम का प्रभाव नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं का रुख जैसे ही मध्य प्रदेश की और होगा. प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, मध्य प्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है जिसके कारण अभी हवाओं का रुख लगातार दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन नहीं आ रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में जैसे ही हवाओं का रुख बदलेगा तो प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी और ठंड का तेज प्रभाव देखने को मिलेगा.
Must Read: |
एमपी में आने वाले दिनों के मौसम के हाल: प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम में बदलाव आना शरू हो जाएगा और लोगों को दिन की गर्मी से भी राहत मिलेगी. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. भोपाल, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में दिन ओर रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है, ऐसे में मौसम विभाग का एक पूर्वानुमान है कि कल तक बंगाल की खाड़ी में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से मौसम में नमी आएगी और हल्की बारिश होने के आसार हैं, इस नए वेदर सिस्टम के बनने से सागर, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रायसेन, विदिशा जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलो में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.