भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बुधवार प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से दिन के तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई. मौसम विभाग का मानना है कि, उत्तर भारत से पश्चिमी विक्षोभ लगातार आ रहे हैं. इसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव हो रहा है. गुरुवार 23 फरवरी को राजधानी सहित इंदौर संभाग और ग्वालियर चंबल संभाग में दिन में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. इसके बाद आगामी 24 घंटो में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के आसार हैं. 25 फरवरी को नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, जिसके चलते उत्तरी हवाओं के रुख में बदलाव होगा. तापमान में गिरावट नहीं आएगी. मार्च के पहले सप्ताह में तेज गर्मी पड़ेगी.
MP Weather Update: दिन के तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी, मौसम के करवट लेने की आशंका
एमपी में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है: मध्यप्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक नया वेदर सिस्टम फिर से उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से हवाओं का रुख तेजी से प्रदेश की ओर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से जो हवाएं आ रही है, उनका रुख पश्चिमी होने से नमी गायब हो गई. इसके असर से मौसम में गर्मी महसूस हो रही है. इन हवाओं के समाप्त होने से और उत्तर भारत से आ रही हवा का रुख बदलने से तापमान में कुछ कमी आएगी. अगले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही फरवरी के अंत तक अरब सागर की ओर से एक गर्म हवाओं का दौर आने की संभावना जताई जा रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश में तेजी से गर्मी का एहसास होगा और तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
mp weather : मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ना शुरू, तेज होती धूप ने बढ़ाया पारा
24 घंटे तक तापमान में नहीं होगी वृद्धि: मौसम विभाग का मानना है कि, इस साल 10 मार्च के आसपास से ही गर्म हवाओं के थपेड़े चलने लगेंगे. बुधवार को बादल छाए रहने से दिन के तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली. वहीं रात का तापमान भी सामान्य के आसपास रहा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अगर उत्तरी हवाओं का रुख मजबूत रहा तो अभी आगामी 24 घंटे में तापमान में वृद्धि नहीं होगी और मौसम सामान्य बना रहेगा.