ETV Bharat / state

सावधान ! घर से निकलने से पहले जानिए मौसम का हाल, MP में कोहरा, दिसंबर में भी जारी रहेगी बारिश

MP Rain with hail falling and lightning strike: मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल और सागर जिले के आस-पास कोहरा दिखाई देगा. इसके चलते रात और दिन दोनों के तापमान में गिरावट आयेगी. अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, यहां पढ़ें....

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 10:09 AM IST

MP Weather Forecast
एमपी मौसम अनुमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग के साथ-साथ भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में मंगलवार को हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में बुधवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी दिसंबर से पहले सप्ताह में भी कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल और सागर जिले के आस-पास कोहरा दिखाई देगा. (MP fog in many districts )

MP Weather Forecast
एमपी मौसम अनुमान

दिसंबर में भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये हिदायत : इस समय मध्य प्रदेश में चार से पांच अलग अलग वेदर सिस्टम अपना प्रभाव डाल रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में अभी दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को हिदायत दी गई है कि वह खराब मौसम में बड़े पेड़ों आदि के नीचे छिपाने से बचें. इस समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है.

ग्वालियर चंबल के साथ भोपाल समेत कई जिले कोहरे से होंगे प्रभावित: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के इंदौर संभाग, भोपाल संभाग, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कई जगह मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. कोहरे की यदि बात करें तो ग्वालियर चम्बल के साथ- साथ भोपाल और सागर संभाग के कुछ जगहों पर कोहरे की स्थिति बन रही है. इसके साथ ही गुजरात के ऊपर जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय था वह अब राजस्थान की तरफ मुड़ गया है और इसका प्रभाव पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों पर भी पड़ेगा.

रात और दिन दोनों के तापमान में आयेगी गिरावट : अंडबान पर भी एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है जिसका असर भी आने वाले दो दिनों में प्रदेश के मौसम में दिखाई देगा. ऐसे में बुधवार को जहां लग रहा था कि प्रदेश को अब बारिश से राहत मिल सकती है पर आज से एक नया पश्चिमी बिछोभ फिर से सक्रिय हो रहा है जिसके चलते 1 दिसम्बर तक प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा और रात और दिन दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

अगले 24 घंटे के लिए इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में धार, इंदौर, देवास के साथ-साथ सीहोर, भोपाल, रायसेन, गुना, नर्मदापुरम, हरदा खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट के साथ-साथ मुरैना और भिंड में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में प्रदेश में अभी तेज हवाओं का दौरा नहीं चलेगा, लेकिन इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग के साथ-साथ भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में मंगलवार को हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में बुधवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी दिसंबर से पहले सप्ताह में भी कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल और सागर जिले के आस-पास कोहरा दिखाई देगा. (MP fog in many districts )

MP Weather Forecast
एमपी मौसम अनुमान

दिसंबर में भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये हिदायत : इस समय मध्य प्रदेश में चार से पांच अलग अलग वेदर सिस्टम अपना प्रभाव डाल रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में अभी दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को हिदायत दी गई है कि वह खराब मौसम में बड़े पेड़ों आदि के नीचे छिपाने से बचें. इस समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है.

ग्वालियर चंबल के साथ भोपाल समेत कई जिले कोहरे से होंगे प्रभावित: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के इंदौर संभाग, भोपाल संभाग, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कई जगह मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. कोहरे की यदि बात करें तो ग्वालियर चम्बल के साथ- साथ भोपाल और सागर संभाग के कुछ जगहों पर कोहरे की स्थिति बन रही है. इसके साथ ही गुजरात के ऊपर जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय था वह अब राजस्थान की तरफ मुड़ गया है और इसका प्रभाव पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों पर भी पड़ेगा.

रात और दिन दोनों के तापमान में आयेगी गिरावट : अंडबान पर भी एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है जिसका असर भी आने वाले दो दिनों में प्रदेश के मौसम में दिखाई देगा. ऐसे में बुधवार को जहां लग रहा था कि प्रदेश को अब बारिश से राहत मिल सकती है पर आज से एक नया पश्चिमी बिछोभ फिर से सक्रिय हो रहा है जिसके चलते 1 दिसम्बर तक प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा और रात और दिन दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

अगले 24 घंटे के लिए इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में धार, इंदौर, देवास के साथ-साथ सीहोर, भोपाल, रायसेन, गुना, नर्मदापुरम, हरदा खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट के साथ-साथ मुरैना और भिंड में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में प्रदेश में अभी तेज हवाओं का दौरा नहीं चलेगा, लेकिन इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

Last Updated : Nov 29, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.