भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल मानसून औसत से कमजोर रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत से काफी कम बारिश हुई है. अगस्त का पूरा महीना इंतजार में ही बीत गया. खेतों में फसलें सूख रही हैं. किसान परेशान हैं. बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है. सिंचाई के लिए पानी नहीं है. जहां पानी उपलब्ध है, वहां पंप नहीं चल पा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई है. इसलिए बिजली कटौती की जा रही है. लोगों ने मंदिरों में पूजा-पाठ बढ़ा दी है. लेकिन अब लगता है कि मौसम फिर से मेहरबान हो गया है. MP Weather Update
कई जिलों के लिए यलो अलर्ट : मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती मौसम सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से मौसम ने करवट ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला 18 सितंबर तक सक्रिय रह सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का यलो और आरेंज एलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट है. प्रदेश में 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. MP Weather Update
किसानों के चेहरे खिले : मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगी रोक के कारण प्रदेश में सामान्य से कम बारिश के कारण तालाबों और बांधों में जलस्तर कम होने के कारण प्रदेश में सूखा पड़ने जैसी स्थिति बन रही थी पर एक बार फिर से मानसून की गतिविधियों के शरू होने से किसानों के चहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. मंगलवार से शरू हुए बारिश का दौर लंबा चलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इन जिलों में होगी बारिश : अगले 24 घंटे में जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के जिलों के साथ ही नर्मदापुरम, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल में बारिश होगी. राजगढ़, सीहोर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, मंदसौर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही सीधी, उमरिया, पन्ना, अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, टीकमगढ़, मंडला, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी, कटनी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. MP Weather Update