भोपाल। एक तरफ, देश के हिस्सों में जहां बारिश कहर बरपा रही है, वहीं मध्यप्रदेश में फिलहाल मौसम के खुले रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन तक मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले सूखे रहेंगे. मध्यप्रदेश के मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार फिलहाल प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन गुजर रही है. हालांकि ये बहुत कमजोर है. इसलिए अगले 3 दिन तक लगभग सभी जिलों में बारिश के आसार नहीं हैं. उनका कहना है कि जब अगला सिस्टम बनेगा तो बारिश का दौर फिर शुरू हो जाएगा.
सिवनी व छिंदवाड़ा में अधिक बारिश : मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. छिंदवाड़ा में 20 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा रतलाम, सागर, भोपाल, मंडला और उज्जैन में भी थोड़ी बारिश हुई. लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम खुला रहा. बता दें कि मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक कुल 13 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में औसत बारिश है. वहीं, पश्चिमी हिस्से में 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. सिवनी में रिकॉर्डतोड़ 27 इंच बारिश हो चुकी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सतना, रीवा क्षेत्र में कम बारिश : इस सप्ताह बारिश की गतिविधियां कम ही देखने को मिलने की उम्मीद है. इसलिए लगभग सभी जिलों में उमस लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, सिवनी के साथ ही छिंदवाड़ा, मंडला, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम व रायसेन में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही बैतूल, देवास, नीमच, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, अनूपपुर, बालाघाट, व सागर में भी बारिश का आंकड़ा 15 इंच से ज्यादा है. खास बात ये है कि सतना में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही सिंगरौली, रीवा, अशोकनगर, दतिया में बहुत कम बारिश हुई. कम बारिश वाले जिलों में गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं.