भोपाल। उत्तर भारत इस समय शीत लहर की चपेट में चल रहा है. उसका असर देश के दिल मध्यप्रदेश पर भी खासा नजर आ रहा है. प्रदेश में लगातार ठंड में इजाफा होता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने से तो आज 5 दिसंबर से सर्दी और सितम ढाने वाली है. खासतौर से रात के पारे में अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी. (weather report) (mp Winter weather)
कई शहरों में लुढ़का रात का पाराः मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज से ठिठुरन और बढ़ने वाली है. विभाग के अनुसार इंदौर, भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर में ठंड का असर ज्यादा रहने की संभावना है. वैसे देखा जाए तो राजधानी भोपाल में दिसंबर की शुरुआत से ही सर्दी सितम ढा रही है. यहां पिछले दो-तीन दिन खासी ठंड पड़ी थी. रात में और सुबह तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. इसके चलते लोगों ने काफी ठिठुरन मससूस की थी. वैज्ञानिकों के अनुसार आज से उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं ठिठुरन को और बढ़ाएगी. उत्तर में बड़ा हवा का दबाव बनने वाला है. इसका असर मध्य प्रदेश तक पड़ेगा. जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. (mp weather update imd) (weather report)
MP Weather Today: प्रदेश में अब पड़ेगी गलन वाली सर्दी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी
नौगांव-पचमढ़ी में और बढ़ेगी ठंडः वैसे तो प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्र पंचमढ़ी और नौगांव में सबसे अधिक ठंड महसूस की जाती है. यहां तापमान हमेशा सबसे कम रहता है. मौसम विभाग के अनुसार यहां तापमान में और गिरावट होने के साथ सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा. इस समय पंचमढ़ी में तापमान करीब 7 डिग्री चल रहा है. वहीं नौगांव में 6 के आसपास चल रहा है. इसके अलावा खजुराओ, उमरिया, मालंकखंज, गुना, ग्वालियर खंडवा, रायसेन, रायगढ़ सहित कई शहरों में पारा 10 डिग्री या उससे नीचे चल रहा है. आज यानी सोमवार रात से अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट होगी. जिससे रात और सुबह सर्दी और सितम ढाएगी. (mp cold wave) (winter weather forecast)
इसलिए और गिरेगा तापमानः मौसम नैज्ञानिकों का मानना है हालांकि हिमालय पर अभी उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी नहीं हुई है. इसके बावजूद ठंडी हवाओं ने मौसम में खासा बदलाव ला दिया है. स्ट्रांग विंड सिस्टम नहीं बनने के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. बहरहाल अब यानी सोमवार की रात से अच्छी खासी ठंड की शुरुआत होने जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार रात के न्यूयनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. कल यानी मंगलवार से अधिकांश शहरों में तापमान 8 या उससे नीचे रहने की संभावना है. (weather report) (mp Winter weather)