भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के कई संभागों में शीत लहर का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में कई जिलों में रात के तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है, प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ों पर तेज बर्फबारी हुई है जिससे हवा का रुख उत्तरी हो गया है. वहीं इसके साथ शुक्रवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करने वाला है, जिसका प्रभाव प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा. इसके असर से आगामी दो से तीन दिन काफी सर्द रहने के आसार नजर आ रहे हैं.
गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड: मध्यप्रदेश में कुछ जिलो में हल्की बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश में मौसम में सुधार हो रहा है, कुछ जगहों को छोड़ दें तो कल ठंड से हल्की राहत मिली है लेकिन शाम होते तक ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला तेज हो गया. ठंडी हवा के कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखी जा रही है, प्रदेश में आगामी 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में तेजी से रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही शीत लहर का दौर जारी रहेगा और 8 फरवरी तक प्रदेश का मौसम यही बना रहेगा, सर्द हवा की वजह से ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है, जिसके कारण कड़ाके की ठंड का असर भी जारी रहेगा. (Cold Wave in MP) इसके साथ ही विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है, आगामी 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, देवास और नीमच जिले में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे की न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं. साथ ही कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रहेगी, लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा रहेगा, इससे भी मौसम प्रभावित होगा.
MP: ठंड में ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल
इन जिलों में अलर्ट जारी: चंबल संभाग के सभी जिलो में और ग्वालियर में भी घना कोहरा छाया रहेगा, साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, दतिया में भी मध्यम कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है और एक बार फिर से इन क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.(MP Weather Update) ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रभाव देखने को मिलेगा, इसके अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, नौगांव, मालवा के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान में भी मौसम ठंडा बना हुआ है. जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है.