भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम से प्रदेश में बारिश 18 से सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. मध्यप्रदेश में बने मजबूत वेदर सिस्टम के कारण अधिकांश जिलों में अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति हो रही है. प्रदेश में अभी भी ग्वालियर, अशोक नगर, मंदसौर, खरगोन और सतना जिले में सामान्य से कम बारिश है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक और वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा, जिससे अभी आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी.
20 सितंबर के बाद मानसून की विदाई : मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जाएगी और धीरे-धीरे मानसून की विदाई हो जाएगी. प्रदेश में अभी तीन तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसके चलते आज भी भोपाल, संभाग, इंदौर के साथ ही शहडोल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अभी तक अब तक 28.16 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.38 इंच बारिश होनी चाहिए. पूर्वी हिस्से में औसत से 11% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 19% कम बारिश दर्ज की गई है. कुल बारिश का आंकड़ा अभी भी 17% कम है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट : यदि 20 सितंबर तक प्रदेश में मानसून इसी तरह सक्रिय रहता है तो माना जा रहा है कि औसत बारिश का कोटा काफी हद तक पूरा होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सोमवार को भोपाल, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, टीकमगढ़, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़ खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, श्योपुरकलां में सामान्य बारिश और कई जगहों पर गरज-चमक की संभावना जताई गई है.