ETV Bharat / state

MP में शीतलहर, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, अगले 24 घंटों में कई शहरों में बारिश का अनुमान - एमपी में बारिश का अनुमान

Cold Wave in MP: नये साल की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू हो गया है. पूरा मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती.

Cold Wave in MP
एमपी में शीतलहर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 4:58 PM IST

भोपाल। 2024 की दस्तक के बाद प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने मौसम में फिर से ठंडक घोल दी है. रात और दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है.

एमपी मौसम पूर्वानुमान : प्रदेश में आज बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर बूंदा-बांदी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. अभी उत्तर प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे का प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग, रीवा संभाग, सागर संभाग और भोपाल संभाग के जिलो में कोहरे के असर देखने को मिल रहा है.

Cold Wave in MP
एमपी में शीतलहर

20 घंटों से भी अधिक की देरी से चल रही हैं ट्रेनें: उत्तर भारत से आने वाली कई रेलगाड़ियां 20 घंटों से भी अधिक की देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण भोपाल आने वाली फ्लाइट भी देरी से आ रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी प्रदेश में 10 जनवरी तक सर्दी का तेज सितम जारी रहेगा.

प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन हवाओं के रूख में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के कई जिलों शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सागर और मंदसौर सहित कई जिलों में काफी ज्यादा कोहरा छाया था. इसके अलावा छतरपुर, विदिशा, राजगढ़ में सबसे ठंडा दिन था. इसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा ठंड का एहसास हुआ.

मौसम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

लगातार बढ़ती हुई ठंड की वजह से लोगों को कई जगहों पर अलाव का सहारा लेना पड़ा. ऐसे में अभी मौसम का मिजाज अभी और ज्यादा बिगड़ने की संभावना है. राजधानी सहित प्रदेश के 22 से 23 जिलों दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट देखने को मिल रही है.

इन जिलें में घने कोहरे का अलर्ट : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में बुधवार को भी भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, विदिशा, ओरछा, निवाड़ी नर्मदापुरम, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़ सहित ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी जारी की है.

अगले 24 घंटों में कई जिलों में हो सकती है बारिश: इसके अलावा विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलो में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी सम्भवना जताई है. विभाग के अनुसार अब प्रदेश में एक बार फिर से तेज ठंड का दौर शरू हुआ है जिसके चलते लोगो को लगातार ठंड के संपर्क में न रहने की और गर्म व ऊनी कपड़े पहनने की सलाह दी गई है

भोपाल। 2024 की दस्तक के बाद प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने मौसम में फिर से ठंडक घोल दी है. रात और दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है.

एमपी मौसम पूर्वानुमान : प्रदेश में आज बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर बूंदा-बांदी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. अभी उत्तर प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे का प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग, रीवा संभाग, सागर संभाग और भोपाल संभाग के जिलो में कोहरे के असर देखने को मिल रहा है.

Cold Wave in MP
एमपी में शीतलहर

20 घंटों से भी अधिक की देरी से चल रही हैं ट्रेनें: उत्तर भारत से आने वाली कई रेलगाड़ियां 20 घंटों से भी अधिक की देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण भोपाल आने वाली फ्लाइट भी देरी से आ रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी प्रदेश में 10 जनवरी तक सर्दी का तेज सितम जारी रहेगा.

प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन हवाओं के रूख में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के कई जिलों शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सागर और मंदसौर सहित कई जिलों में काफी ज्यादा कोहरा छाया था. इसके अलावा छतरपुर, विदिशा, राजगढ़ में सबसे ठंडा दिन था. इसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा ठंड का एहसास हुआ.

मौसम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

लगातार बढ़ती हुई ठंड की वजह से लोगों को कई जगहों पर अलाव का सहारा लेना पड़ा. ऐसे में अभी मौसम का मिजाज अभी और ज्यादा बिगड़ने की संभावना है. राजधानी सहित प्रदेश के 22 से 23 जिलों दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट देखने को मिल रही है.

इन जिलें में घने कोहरे का अलर्ट : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में बुधवार को भी भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, विदिशा, ओरछा, निवाड़ी नर्मदापुरम, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़ सहित ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी जारी की है.

अगले 24 घंटों में कई जिलों में हो सकती है बारिश: इसके अलावा विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलो में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी सम्भवना जताई है. विभाग के अनुसार अब प्रदेश में एक बार फिर से तेज ठंड का दौर शरू हुआ है जिसके चलते लोगो को लगातार ठंड के संपर्क में न रहने की और गर्म व ऊनी कपड़े पहनने की सलाह दी गई है

Last Updated : Jan 3, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.