भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. सोमवार शाम से ही मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. राजधानी भोपाल में भी बादलों की लुकाछिपी चल रही है. कई जिलों में लोगों को सूर्य के दीदार नहीं हुए हैं. जिसके चलते तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार से 20 मार्च तक ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गरज व चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी. प्रदेश में बने नए वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर व चंबल संभाग के श्योपुर, शिवपुरी में वर्षा की संभावना है. साथ ही कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है.
पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी हवाएं : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम की वजह से पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 3 दिनों तक आसमान पर बादल छाने और प्रदेशभर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी आंधी और ओले गिरने के आसार बन सकते हैं. वहीं ग्वालियर चंबल का मौसम बिगड़ने से आज से हल्के बादल छा जाएंगे. आज से 3 दिन गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान मध्य भारत में पश्चिमी व पूर्वी हवा का मिलन होगा, जिससे मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
कई जिलों में बूंदाबांदी : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलो में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. वहीं कल से 18 मार्च तक प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में मौसम के बदलाव का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके बाद 20 मार्च से मौसम में बदलाव नजर आएगा. प्रदेश में बने नए वेदर सिस्टम की वजह से मंगलवार को बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन और विदिशा में भी हल्की बारिश की संभावना है.