भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के 6 संभागों और 5 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं सागर संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे कुछ इलाकों के अलावा बुंदेलखंड व बघेलखंड के साथ ही महाकौशल के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है.
MP Weather Report मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार, कई जिलों के लिए फिर अलर्ट
यहां बूंदाबांदी के आसार : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के साथ बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर और श्योपुरकलां में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सागर संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3 से 4 दिन मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. MP weather report, Rain some districts, half state dry Sep 30