भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश में 4 अक्टूबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. बारिश का ज्यादा प्रभाव पूर्वी मध्य प्रदेश में रहेगा. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में जमकर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के करीब 21 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून की विदाई 15 अक्टूबर तक या उसके बाद होने की संभावना है.
28 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश : 4 अक्टूबर को शहडोल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में होगी. इन संभागों में कहीं-कहीं अच्छी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 6 संभागों यानि करीब 28 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और 6 संभागों के साथ ही 4 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इसमे ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल शामिल हैं.
MP Weather Update: चक्रवाती तूफान के प्रभाव से प्रदेश में 23 जिलों में हो सकती है बारिश
9 से 11 अक्टूबर तक हल्की से तेज बारिश : मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से प्रदेशभर के अधिकांश इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं. चक्रवाती तूफान के प्रभाव से उत्तरी इलाकों ग्वालियर-चंबल और और पूर्वी मध्यप्रदेश यानी बुंदेलखंड-बघेलखंड में दो दिन कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं 8 और 9 अक्टूबर को फिर से सिस्टम बन रहा है. इससे 9 से लेकर 11 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. MP Weather Update, rain alert in many districts, Effect of cyclonic storm