ETV Bharat / state

MP Weather Update: एक बार फिर कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी - बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

मध्यप्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. 20 मार्च के बाद ही आसमान से बादल पूरी तरह से छंटने की संभावना है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि खेतों में फसल पककर तैयारी खड़ी है.

MP Weather Update
एक बार फिर कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:02 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार लगातार आंखमिचौली खेल रहा है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में जहां एक और बादल छाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम के चलते किसानों पर भी मुसीबत के बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण बने एक चक्रवात के प्रभाव से 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. गुरुवार को भी प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राजधानी में भी कल से ही बादलों का डेरा है और रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है.

येलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है. जिससे जबलपुर सहित छिंदवाड़ा में बिजली गिरने, गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी और ग्वालियर चंबल में आज और कल गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि तेज आंधी का आरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां ओलावृष्टि की चेतावनी : मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया में ओलावृष्टि के आसार हैं. ग्वालियर व भिंड, मुरैना ज्यादा प्रभावित रहेंगे. आने वाले 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद ही मौसम में बदलाव नजर आएगा. आगामी 24 घंटे में राजधानी सहित नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है. वहीं आज और कल भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग तेज आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस मौसम का आंशिक असर देखने को मिल सकता है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार लगातार आंखमिचौली खेल रहा है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में जहां एक और बादल छाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम के चलते किसानों पर भी मुसीबत के बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण बने एक चक्रवात के प्रभाव से 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. गुरुवार को भी प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राजधानी में भी कल से ही बादलों का डेरा है और रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है.

येलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है. जिससे जबलपुर सहित छिंदवाड़ा में बिजली गिरने, गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी और ग्वालियर चंबल में आज और कल गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि तेज आंधी का आरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां ओलावृष्टि की चेतावनी : मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया में ओलावृष्टि के आसार हैं. ग्वालियर व भिंड, मुरैना ज्यादा प्रभावित रहेंगे. आने वाले 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद ही मौसम में बदलाव नजर आएगा. आगामी 24 घंटे में राजधानी सहित नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है. वहीं आज और कल भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग तेज आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस मौसम का आंशिक असर देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.