भोपाल। मध्य प्रदेश में बादलों के हटने से गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. राजधानी सहित अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंच गया है. प्रदेश के रतलाम में पारा 44 डिग्री के पार चला गया है. राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 मई के आसपास प्रदेश में लू चलने जैसे हालात बन सकते हैं. प्रदेश के अधिकांश जिले भीषण गर्मी की चपेट में आ चुके हैं.
कई जिलों में तापमान जाएगा 45 तक : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब लगातार तेज गर्मी का दौर देखने को मिलेगा. जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. दिन के साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. रात का तापमान भी 28 से 29 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस बेहाल कर रही है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया. दिन में सड़कों पर चल रहे लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े महसूस हुए.
ये खबरें बी पढ़ें... |
10 जून से प्री मानसून एक्टिविटी : मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों अलावा छतरपुर और सागर जिले में तापमान में बहुत तेजी से वृद्धि होगी. अगले 2 दिन में राजधानी सहित आसपास के जिलों में बादल छाने की संभावना है, परंतु उससे मौसम पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. 15 मई के बाद प्रदेश में हीटवेव चलने के साथ-साथ भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 10 जून के बाद प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी. तब तक प्रदेश में तेज गर्मी का दौर बना रहेगा.