भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार को भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर भी जा सकता है. दो से तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी दिखाई देगी. प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. ग्वालियर-चंबल संभाग में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी पूरे मई और 15 जून तक प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे.
10 जून से प्री मानसून एक्टिविटी : मौसम विभाग का कहना है कि 15 मई के आसपास प्रदेश में लू चलने के आसार हैं. हालांकि रीवा संभाग के अलावा जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में शाम होते तक बादलों के साथ थोड़ी बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में इस साल गर्मी का मौसम छोटा हो गया है और माना जा रहा है कि 10 जून के आसपास प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी सक्रिय हो जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शहडोल में बारिश : शहडोल जिले में लोग कभी धूप तो कभी बारिश से परेशान हैं. मार्च महीने से ही ओला के साथ बारिश की शुरुआत हुई थी, वो कुछ दिन का गैप करके मई महीने में भी जारी है. जिस तरह से बारिश हो रही है मानो बरसात का सीजन लग गया हो. मई महीने में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. लगातार तापमान के घटने और बढ़ने की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. क्लाइमेट चेंज का असर किसानों पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि जो किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं, उनकी फसलों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक अगले 5 दिन बारिश नहीं होगी. मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.