भोपाल। मध्य प्रदेश में सक्रिय चक्रवाती घेरा जिससे मध्य प्रदेश में बारिश हो रही थी, वह अब कमजोर हो कर बिहार होते हुए बांग्लादेश की ओर चला गया है. इसके साथ ही अब प्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है. अब अगले पांच दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पिछले 24 घंटों में बालाघाट और रीवा में 4 से 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में उमरिया, रीवा, टीकमगढ़ और सागर में भी बारिश दर्ज की गई है.
12 से 14 अगस्त तक सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया कि, ''अब एक नया वेदर सिस्टम जो कि 12 से 14 अगस्त तक सक्रिय होगा, इसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में किसी भी जिले के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन प्रदेश में कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.''
इन जिलों में येलो अलर्ट जारीः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, झाबुआ, अलीराजपुर और बुरहानपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इंदौर और ग्वालियर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.