भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश हरदा जिले के खिरकिया में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में इस समय झारखंड के पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती घेरा बना हुआ है. जहां से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक टर्फ लाइन बनी हुई है. मॉनसून ट्रफ लाइन ग्वालियर से होते हुए मणिपुर की और जा रही है. वहीं एक अन्य टर्फ लाइन प्रदेश के गुना, सतना से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.
8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव प्रदेश के दक्षिण और उत्तर भाग तक ही सीमित है. ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी दिनों के बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. ऐसे में 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और टर्फ लाइन एक्टिव है. जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में अगले दो दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
कई जिलों में हल्की बारिश: हालांकि मौसम सिस्टम के कमजोर होने से आने वाले दिनों में कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं इस दौरान प्रदेश के दक्षिण हिस्से में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से अगले तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों में फिर से बारिश का दौर शरु हो सकता है.
कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के प्रदेश के दक्षिण हिस्से बैतूल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, हरदा, खंडवा और छिंदवाड़ा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सागर में धमक चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.