ETV Bharat / state

MP Heavy Rain Alert: 25 सितंबर तक प्रदेश में जारी रहेगी मॉनसून की गतिविधियां, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहेगा.

MP weather report
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:00 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सक्रिय हुए मॉनसून से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है, जिसके चलते एक बार फिर से नदी नाले उफान पर आ गए. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी-भारी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में बैतूल के भीमपुर में 445 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इससे पहले मध्य प्रदेश में साल 2020 में 410 मिलीमीटर बारिश छिंदवाड़ा से चौरई में दर्ज की गई थी.

लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा है इसके चलते प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की सम्भवना जताई गई है. शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MP Heavy Rain Alert
एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

25 सितंबर तक प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके पास ओडिशा के तट के आसपास बने एक लो प्रेशर एरिया के चलते एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण अगले दो दिन में मॉनसून के ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही मॉनसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है. इन वेदर सिस्टमों का प्रभाव 18 सितंबर तक रहने का अनुमान है. इसके बाद 20 सितंबर के आसपास एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है, जिससे 25 सितंबर तक प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

इन जिलों में भारी बारिश का एलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुरकलां, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना शिवपुरी जिले में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में सक्रिय हुए मॉनसून से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है, जिसके चलते एक बार फिर से नदी नाले उफान पर आ गए. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी-भारी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में बैतूल के भीमपुर में 445 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इससे पहले मध्य प्रदेश में साल 2020 में 410 मिलीमीटर बारिश छिंदवाड़ा से चौरई में दर्ज की गई थी.

लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा है इसके चलते प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की सम्भवना जताई गई है. शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MP Heavy Rain Alert
एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

25 सितंबर तक प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके पास ओडिशा के तट के आसपास बने एक लो प्रेशर एरिया के चलते एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण अगले दो दिन में मॉनसून के ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही मॉनसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है. इन वेदर सिस्टमों का प्रभाव 18 सितंबर तक रहने का अनुमान है. इसके बाद 20 सितंबर के आसपास एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है, जिससे 25 सितंबर तक प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

इन जिलों में भारी बारिश का एलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुरकलां, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना शिवपुरी जिले में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.