भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राजधानी सहित कई जिलों में फिर से बूंदाबांदी होने के आसार हैं. भोपाल के साथ नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर और रायसेन में भी बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि अभी सक्रिय वेदर सिस्टम थोड़ा कमजोर हुआ है पर अभी भी इसके असर से भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं : मौसम विभाग का कहना है कि माना जा रहा है कि अगले दो दिन में प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. हालांकि अब तेज बारिश-आंधी और ओले गिरने की आशंका कम है. फिर भी बादल छाने से तापमान में तेजी आने की संभावना नहीं है. ऐसा ही मौसम प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है. उसके बाद एक बार फिर से तापमान में तेजी दर्ज की जाएगी. प्रदेश में अभी 15 अप्रैल तक तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और अगले दो दिनों में प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने लगेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
यहां बूंदाबांदी की संभावना : अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के जबलपुर रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने आसार है और अप्रैल के अंत तक प्रदेश में लू के चलने के हालात बन सकते हैं. वहीं ग्वालियर, चंबल संभाग में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जा सकता है. माना जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है.