भोपाल। शहरवासियों के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. दानिशनगर के रहवासियों ने खाली मटका और बाल्टी बजाकर प्रदर्शन किया. घरों के बाहर 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगाने वाले लोगों के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि "नर्मदा जल जल्द दिया जाए 18 साल की शिवराज सरकार ने मुलभूत सुविधाएं भी नहीं दी हैं."
दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए जन आंदोलन: भोपाल के दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए स्थानीय लोग जन आंदोलन चला रहे हैं. जिसके समर्थन में अब कांग्रेस भी आ गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इनके घरों की फोटो ट्वीट करते हुए इन्हें नर्मदा जल दिए जाने की वकालत की है. दानिश नगर के रहवासियों ने अपने घरों के बाहर कुछ दिन पहले खाली मटकी और बाल्टी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था और घरों पर नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगा रखे हैं.
कांग्रेस नेता के ट्वीट में क्या लिखा: कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि "नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं, न भीख मांग रहे न दान मांग रहे हम करदाता अपना अधिकार मांग रहे. 18 वर्षों की असफल शिवराज सरकार मां नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुंचा सकी है. झूठ बोलो राज करो भारतीय झूठ पार्टी."
-
भोपाल के घरों में लगे पोस्टर लिखा- “नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं”
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“न भीख माँग रहे
न दान माँग रहे
हम करदाता अपना अधिकार माँग रहे “
18 सालों की असफल शिवराज सरकार माँ नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुँचा सकी!#झूठ_बोलो_राज_करों #भारतीय_झूठ_पार्टी pic.twitter.com/6m3MF9dCV8
">भोपाल के घरों में लगे पोस्टर लिखा- “नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं”
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) June 28, 2023
“न भीख माँग रहे
न दान माँग रहे
हम करदाता अपना अधिकार माँग रहे “
18 सालों की असफल शिवराज सरकार माँ नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुँचा सकी!#झूठ_बोलो_राज_करों #भारतीय_झूठ_पार्टी pic.twitter.com/6m3MF9dCV8भोपाल के घरों में लगे पोस्टर लिखा- “नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं”
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) June 28, 2023
“न भीख माँग रहे
न दान माँग रहे
हम करदाता अपना अधिकार माँग रहे “
18 सालों की असफल शिवराज सरकार माँ नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुँचा सकी!#झूठ_बोलो_राज_करों #भारतीय_झूठ_पार्टी pic.twitter.com/6m3MF9dCV8
पानी की समस्या: अभी कुछ दिन पहले ही नर्मदा के पानी के लिए राजधानी भोपाल में लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. इन्होंने मटके और बाल्टी आदि बजाते हुए अपना विरोध दर्ज किया. लोगों का कहना है कि "इनकी कॉलोनी में काफी समय से पानी की समस्या है. दूसरी ओर नगर निगम, नर्मदा जल की बात कहता है लेकिन उसके लिए ये संघर्ष कर रहे हैं."
ये भी खबरें यहां पढ़ें |
न ही शासन और न प्रशासन सुन रहा: वहीं, शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित हो रहे सभी रहवासी, नागरिकों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल सम्बन्धी मांग को लेकर पोस्टर लगाया है. जिसमें चुनावी साल में राजनेताओं को भी कहा गया है कि 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' दिया जाएगा.