ETV Bharat / state

MP Budget Session: विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला आज, विपक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में 16 हजार 329 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष द्वारा भारी राशि भ्रष्टाचार और प्रचार-प्रसार में खर्च की जा रही है. इधर सत्ता पक्ष ने विकास योजनाएं गिनाते हुए अनुपूरक बजट को जरूरी बताया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज शुक्रवार को फैसला हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 8:10 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के विरोध में कांग्रेस, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई, जिस पर आज शुक्रवार को फैसला हो सकता है (MP Budget session 2023). तो वहीं संविधान की किताब फाड़ने पर सज्जन वर्मा के साथ विजय लक्ष्मी साधो के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन की सूचना आनी है. हालांकि इन दोनों पर फैसला विधानसभा को लेना है. विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि 14 दिन शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं, और विशेषाधिकार हनन पर फैसला अध्यक्ष को लेना है.

माफी मांग चुके हैं नरोत्तम मिश्रा: विधानसभा के नियमों के मुताबिक, यदि सत्र समाप्त होने के पहले अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत नहीं होता है या फैसला नहीं हो पाता है तो वह शून्य हो जाएगा. लेकिन विशेषाधिकार हनन की सूचना अस्तित्व में रहेगी. इसे विशेषाधिकार समिति को सौंपे जाने का निर्णय कभी भी लिया जा सकता है. वहीं कांग्रेस ने संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है, वो भी विचाराधीन है. हालांकि नरोत्तम मिश्रा पहले ही माफी मांग चुके हैं.

गलत कहा तो इस्तीफा देने को तैयार-भनोट: अनुपूरक बजट के दौरान पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप के दौर चलते रहे. विपक्ष ने सरकार को फिर कर्ज लेने के मुद्दे पर घेरा, सदन में चाहे बजट पर चर्चा रही हो या फिर अनुपूरक बजट पर इन मुद्दों पर विपक्ष का निशाना सरकार के लगातार कर्ज लेने पर था. तरुण भनोट ने तो सदन के अंदर यह भी कह दिया कि यदि वह गलत बोल रहे हैं तो उनका इस्तीफा ले लिया जाए.

जीतू पटवारी की तरह भनोट झूठ न बोलें-सारंग: कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने आरोप लगाए कि ''रिजर्व बैंक आफ इंडिया लगातार चेतावनी दे रहा है कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान के प्रथम पांच राज्यों में है जहां कभी भी फाइनेंशियल इमरजेंसी लगानी पड़ सकती है''. भनोट के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, आरबीआइ ने कहां बोला है, भनोत ने कहा- मैं तो आरबीआई का कागज दे दूंगा. सारंग ने कहा-आप जीतू पटवारी जैसा मत करो. सदन में इस तरह की बातें मत करो. भनोत ने कहा-''अध्यक्ष महोदय, अगर पटल यह कागज कल (शक्रवार) मैं आपको न दे दूं तो मेरी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दीजिएगा. आज प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. विभागों को बजट में प्रविधान होने के बाद राशि नहीं दी जा रही है, पूंजीगत व्यय बहुत कम है''.

भोपाल में स्मार्ट सिटी के लिए राशि का प्रावधान नहीं: कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि ''लेन-देन के बिना कोई काम नहीं होता. आज-कल तो सरकार रिचार्ज पर चलती है. मैसेज आता है तुम्हारा कूपन खत्म हो गया है, रिचार्ज कराओ''. कांग्रेस के सदस्य पीसी शर्मा ने कहा कि ''भोपाल में स्मार्ट सिटी के लिए राशि का प्रविधान नहीं किया गया है. राजधानी के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों, आयुष्मान योजना में अस्पतालों के तीन-तीन, चार-चार करोड़ रुपये डूब गए''.

जांच समितियों में विधायकों को शामिल किए जाने की मांग पर हंगामा: विधानसभा में राशन दुकानों से अनाज वितरण नहीं होने को लेकर जांच समिति में विधायकों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. विधायकों और मंत्रियों के बीच कई बार तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी और हंगामा होने लगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दिए जाने वाले वक्तव्य के कारण भारी हंगामे की स्थिति बनी और इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

कमलनाथ बोले-सत्ता पक्ष को क्यों एतराज: सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रश्नकाल के दौरान विधायक लाखन सिंह यादव ने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में बंटने वाले अन्न में करप्शन का मामला उठाया और इसके लिए जांच कराने के साथ जांच समिति में खुद को शामिल करने की मांग रखी. इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने आपत्ति करते हुए कहा कि ''आजकल एक बात देखने में आ रही है कि विधायकों की एक प्रवृत्ति हो गई वे एक ही बात पर अड़े रहते हैं कि उन्हें भी जांच समिति में शामिल किया जाए''. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ''आखिर इसमें क्या दिक्कत है. यदि सरकार सब कुछ सही करती है और कोई गड़बड़ नहीं होने देना चाहती तो कौन सा डर है''. विधायकों को जांच समिति में शामिल किए जाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मुझे समझ नहीं आता कि आखिर विधायक हर जांच समिति में क्यों शामिल होना चाहते हैं''. सज्जन वर्मा ने कहा कि PM मोदी पूरे देश से भ्रष्टाचार दूर करना चाहते हैं लेकिन राज्य सरकार की मंशा PM मोदी से हटके है''. इस पर सदन में फिर हंगामा हुआ.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के विरोध में कांग्रेस, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई, जिस पर आज शुक्रवार को फैसला हो सकता है (MP Budget session 2023). तो वहीं संविधान की किताब फाड़ने पर सज्जन वर्मा के साथ विजय लक्ष्मी साधो के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन की सूचना आनी है. हालांकि इन दोनों पर फैसला विधानसभा को लेना है. विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि 14 दिन शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं, और विशेषाधिकार हनन पर फैसला अध्यक्ष को लेना है.

माफी मांग चुके हैं नरोत्तम मिश्रा: विधानसभा के नियमों के मुताबिक, यदि सत्र समाप्त होने के पहले अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत नहीं होता है या फैसला नहीं हो पाता है तो वह शून्य हो जाएगा. लेकिन विशेषाधिकार हनन की सूचना अस्तित्व में रहेगी. इसे विशेषाधिकार समिति को सौंपे जाने का निर्णय कभी भी लिया जा सकता है. वहीं कांग्रेस ने संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है, वो भी विचाराधीन है. हालांकि नरोत्तम मिश्रा पहले ही माफी मांग चुके हैं.

गलत कहा तो इस्तीफा देने को तैयार-भनोट: अनुपूरक बजट के दौरान पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप के दौर चलते रहे. विपक्ष ने सरकार को फिर कर्ज लेने के मुद्दे पर घेरा, सदन में चाहे बजट पर चर्चा रही हो या फिर अनुपूरक बजट पर इन मुद्दों पर विपक्ष का निशाना सरकार के लगातार कर्ज लेने पर था. तरुण भनोट ने तो सदन के अंदर यह भी कह दिया कि यदि वह गलत बोल रहे हैं तो उनका इस्तीफा ले लिया जाए.

जीतू पटवारी की तरह भनोट झूठ न बोलें-सारंग: कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने आरोप लगाए कि ''रिजर्व बैंक आफ इंडिया लगातार चेतावनी दे रहा है कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान के प्रथम पांच राज्यों में है जहां कभी भी फाइनेंशियल इमरजेंसी लगानी पड़ सकती है''. भनोट के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, आरबीआइ ने कहां बोला है, भनोत ने कहा- मैं तो आरबीआई का कागज दे दूंगा. सारंग ने कहा-आप जीतू पटवारी जैसा मत करो. सदन में इस तरह की बातें मत करो. भनोत ने कहा-''अध्यक्ष महोदय, अगर पटल यह कागज कल (शक्रवार) मैं आपको न दे दूं तो मेरी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दीजिएगा. आज प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है. विभागों को बजट में प्रविधान होने के बाद राशि नहीं दी जा रही है, पूंजीगत व्यय बहुत कम है''.

भोपाल में स्मार्ट सिटी के लिए राशि का प्रावधान नहीं: कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि ''लेन-देन के बिना कोई काम नहीं होता. आज-कल तो सरकार रिचार्ज पर चलती है. मैसेज आता है तुम्हारा कूपन खत्म हो गया है, रिचार्ज कराओ''. कांग्रेस के सदस्य पीसी शर्मा ने कहा कि ''भोपाल में स्मार्ट सिटी के लिए राशि का प्रविधान नहीं किया गया है. राजधानी के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों, आयुष्मान योजना में अस्पतालों के तीन-तीन, चार-चार करोड़ रुपये डूब गए''.

जांच समितियों में विधायकों को शामिल किए जाने की मांग पर हंगामा: विधानसभा में राशन दुकानों से अनाज वितरण नहीं होने को लेकर जांच समिति में विधायकों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. विधायकों और मंत्रियों के बीच कई बार तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी और हंगामा होने लगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दिए जाने वाले वक्तव्य के कारण भारी हंगामे की स्थिति बनी और इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

कमलनाथ बोले-सत्ता पक्ष को क्यों एतराज: सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रश्नकाल के दौरान विधायक लाखन सिंह यादव ने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में बंटने वाले अन्न में करप्शन का मामला उठाया और इसके लिए जांच कराने के साथ जांच समिति में खुद को शामिल करने की मांग रखी. इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने आपत्ति करते हुए कहा कि ''आजकल एक बात देखने में आ रही है कि विधायकों की एक प्रवृत्ति हो गई वे एक ही बात पर अड़े रहते हैं कि उन्हें भी जांच समिति में शामिल किया जाए''. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ''आखिर इसमें क्या दिक्कत है. यदि सरकार सब कुछ सही करती है और कोई गड़बड़ नहीं होने देना चाहती तो कौन सा डर है''. विधायकों को जांच समिति में शामिल किए जाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मुझे समझ नहीं आता कि आखिर विधायक हर जांच समिति में क्यों शामिल होना चाहते हैं''. सज्जन वर्मा ने कहा कि PM मोदी पूरे देश से भ्रष्टाचार दूर करना चाहते हैं लेकिन राज्य सरकार की मंशा PM मोदी से हटके है''. इस पर सदन में फिर हंगामा हुआ.

Last Updated : Mar 17, 2023, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.