भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. कोरोना संक्रमण के दौर में भी प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार हुआ. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने तमाम कोशिशें की. चुनाव प्रचार थमने के बाद सोमवार को उम्मीदवार द्वारा घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस दिन 63 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके लिए 9361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56000 से ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी में लगेंगे. उधर वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.
आखिरी दिन दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार के आखिरी दिन देवास, मंदसौर, आगर एवं राजगढ़ जिले में जनसभाओं को संबोधित किया और और रोड-शो भी किया. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुरैना, ग्वालियर में बैठक और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा में रोड शो किया. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भिंड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित किया.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रचार के आखिरी दिन टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुईं और जनसभाओं को संबोधित किया. शिवपुरी जिले के करैरा में और अशोकनगर में जनसभा में उमा भारती के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
देवास के हाटपिपल्या में सीएम शिवराज ने रोड शो किया. इसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की.
प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुरैना में रोड शो किया. कमलनाथ के साथ कांग्रेस स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन भी मौजदू रहे. रोड शो के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया.
जिलों की सीमाएं सील, 11 विधानसभा क्षेत्रों में खास निगरानी
मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 11 राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमाओं से लगे हुए हैं. इसको देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा खास निगरानी रखी जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा विशेष प्रेक्षक रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा विशेष चौकसी रखी जा रही है. चुनाव क्षेत्रों में बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमें लगाई गई है. साथ ही जिला पुलिस की टीमें भी तैनात की गई हैं.
इस तरह की जा रही निगरानी
चुनाव वाले क्षेत्रों में बाहर से आने वाली गाड़ियों को क्रॉस चेक करने के अलावा उनकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. खासतौर से विधानसभा सीटों से लगे राज्य से आने वाले वाहनों पर खास निगाह रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र जाने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है.
चुनावी क्षेत्रों की होटल लॉज में ठहरने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है. साथ ही इलाज या दूसरे जरूरी काम होने पर ही लोगों को क्षेत्र में रुकने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे प्रत्याशी जो चुनाव क्षेत्र के वाशिंदे नहीं हैं, उनके वाहनों और सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बाद ही उपचुनाव वाले क्षेत्र में रहने की अनुमति होगी.
- चुनाव मैदान में हैं 355 उम्मीदवार
प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में 355 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 333 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं. इनकी किस्मत का फैसला 3 नवंबर को ईवीएम में कैद होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कांग्रेस-बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 28 स्थानों पर उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दलों के अलावा 179 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
- मतदान के लिए मिलेंगे ग्लब्स
कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे उप चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की है. मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान के लिए कतारों में 2 गज की दूरी पर गोली बनाए जाएंगे.
सभी को मास्क लगाकर ही मतदान केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा - ईवीएम का बटन दबाने के लिए क्लब दिए जाएंगे
- मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन और पानी के इंतजाम किए जाएंगे
- मतदान के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं का तापमान मापा जाएगा
- तय मापदंड से ज्यादा टेंपरेचर आने पर मतदान के आखिरी घंटे में मतदान करने का मौका दिया जाएगा
- बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को इंतजार के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे.
मध्य प्रदेश राज्य में विधानसभा का गणित
- मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीट -230
बहुमत के लिए जरूरी- 116 - बीजेपी -107
- कांग्रेस - 87
- बहुजन समाज पार्टी -2
- समाजवादी पार्टी -1
- निर्दलीय विधायक - 4
इस्तीफे के बाद एक सीट और रिक्त हुई
इन सीटों पर है मतदान
अनूपपुर- अशोकनगर
- बदनावर
- बमोरी
- भांडेर
- ब्यावरा
- डबरा
- दिमनी
- गोहद
- ग्वालियर
- पूर्वग्वालियर
- हाटपिपल्या
- जौरा
- करैरा
- बड़ा मलहरा मांधाता
- मेहगांव
- मुरैना
- मुंगावली
- नेपानगर
- पोहरी
- सांची
- सांवेर
- सुमावली
- सुरखी
- सुवासरा
- आगर
- अंबाह
28 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सभी सिंधिया समर्थकों को टिकट दिया है.
- रघुराज कंसाना- मुरैना
- कमलेश जाटव- अंबाह
- रक्षा संत्राव- भांडेर
- जजपाल सिंह जज्जी- अशोकनगर
- सुरेश धाकड़- पोहरी
- ओपी एस भदौरिया- मेहगांव
- रणवीर जाटव- गोहद
- बिसाहूलाल सिंह- अनूपपुर
- गिर्राज दंडोतिया- दिमनी
- जसवंत जाटव- करैरा
- हरदीप डंग- सुवासरा
- मुन्ना लाल गोयल- ग्वालियर पूर्व
- ब्रिजेंद्र यादव-मुंगावली
- राजवर्धन सिंह- बदनावर
- एंदल सिंह कंषाना- सुमावली
- मनोज चौधरी- हाटपिपल्या
- इमरती देवी- डबरा
- प्रभुराम चौधरी- सांची
- तुलसी सिलावट- सांवेर
- महेंद्र सिंह सिसोदिया- बमोरी
- प्रद्युम्न सिंह तोमर- ग्वालियर
- गोविंद राजपूत- सुरखी
- नारायण सिंह- ब्यावरा
- मनोज ऊंटवाल- आगर
- सुबेदार सिंह रजौधा- जौरा
- सुमित्रा देवी कासडेकर- नेपानगर
- नारायण पटेल- मांधाता
- प्रद्युम्न सिंह लोधी- बड़ा मलहरा
कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
- दिमनी - रविंद्र सिंह तोमर
- अंबाह -सत्य प्रसाद शंखवार
- गोहद - मेवाराम जाटव
- ग्वालियर -सुनील शर्मा
- डबरा - सुरेश राजे
- भांडेर - फूल सिंह बरैया
- करेरा - प्रागी लाल जाटव
- बमोरी - कन्हैया लाल अग्रवाल
- अशोकनगर - आशा दोहरे
- अनूपपुर - विश्वनाथ सिंह कुंजाम
- सांची - मदन लाल चौधरी अहिरवार
- आगर - विपिन वानखेड़े
- हाटपिपलिया - राजवीर सिंह बघेल
- नेपानगर - रामकिशन पटेल
- सांवेर - प्रेमचंद गुड्डू
- जौरा- पंकज उपाध्याय
- सुमावली- अजब कुशवाहा
- ग्वालियर पूर्व- सतीश सिकरवार
- पोहरी- हरीबल्लभ शुक्ला
- मुगावली- कन्हैया राम लोधी
- सुरखी- पारुल साहू
- मांधाता- उत्तम राज नारायण सिंह
- बदनावर- अभिषेक सिंह टिंकू
- सुवासरा- राकेश पाटीदार
- ब्यावरा- रामचंद्र दांगी