भोपाल। राजधानी में 27 जून को प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 2 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसे लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार 2 दिनों से स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी बीच भोपाल से चलने वालीं दो वंदे भारत ट्रेन का नंबर और समय सारणी रेलवे ने जारी कर दिया है.
सुबह 9 बजे इंदौर से चलेगी ट्रेन: पहली वंदे भारत सुबह इंदौर से 5 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी जो कि भोपाल 9 बजकर 10 मिनट में पहुंचेगी और फिर यही ट्रेन शाम को 7 बजकर 25 मिनट पर भोपाल से रवाना होकर इंदौर 10 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी. वहीं, दूसरी वंदे भारत भोपाल से जबलपुर की और जाएगी. वह सुबह भोपाल से 9 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से 2 बजकर 30 मिनट में चलकर शाम 7 बजकर 10 मिनट में भोपाल पहुंचेगी. दोनों वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिंग रहेंगी. इंदौर से भोपाल आने के बाद दूसरी ट्रेन 30 मिनट बाद जबलपुर रवाना होगी.
यात्रियों के समय की होगी बचत: दरअसल इंदौर और जबलपुर के बीच में जो भी ट्रेनें चल रही थी वह 10 से 12 घंटे का समय ले रही थीं. लेकिन अब इन दोनों वंदे भारत कनेक्टिंग ट्रेनों की वजह से यात्री इंदौर से जबलपुर, जबलपुर से इंदौर का सफर लगभग 8 घंटे में तय कर पाएंगे. इंदौर से भोपाल की दूरी 248.41 किलोमीटर है. इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन 74.52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी. इसी तरह भोपाल से इंदौर के लिए भी इतना ही समय लगेगा.
4.35 घंटे में भोपाल से जबलपुर का सफर: वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर की दूरी 4.35 घंटे में तय करेगी. भोपाल से जबलपुर की दूरी 337 किलोमीटर है जिसको वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी. भोपाल से जबलपुर की ओर जाने वाली वंदे भारत की स्पीड 73.53 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं, जबलपुर से भोपाल आने में 72.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 4 घंटे 40 मिनट में पहुंचेगी.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
यह रहेगी वंदे भारत ट्रेनों की प्रस्तावित समय सारणी
- ट्रेन नम्बर 20911 इंदौर से भोपाल.
- इंदौर से सुबह 5:50 बजे रवाना हो कर 6:40 पर उज्जैन, 6:45 पर उज्जैन से रवाना होकर 9:10 बजे भोपाल पहुंचेगी.
- वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 20912 भोपाल से इंदौर
- शाम 19:25 बजे भोपाल से रवाना होकर 21:40 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी. 21:45 पर उज्जैन से रवाना होकर 22:45 पर इंदौर पहुंच जाएगी.
- ट्रेन संख्या 20951 भोपाल से जबलपुर के बीच चलेगी. वह भोपाल से सुबह 9:25 रवाना हो कर 10:25 पर नर्मदापुरम, 10:45 पर इटारसी,
11:43 मिनट पर पिपरिया, 12:43 मिनिट पर नरसिंहपुर और 14.00 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी. - वापसी में ट्रेन संख्या 20952 जबलपुर से भोपाल
- 14:30 बजे जबलपुर से रवाना होकर 15:30 मिनट पर नरसिंहपुर, 16:30 मिनट पर पिपरिया, 17:30 मिनट पर इटारसी, 17:59 मिनट पर नर्मदापुरम और 19:10 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी.
भोपाल स्टेशन पर कनेक्ट होंगी ट्रेनें: इस तरह इन दोनों कनेक्टिंग ट्रेनों का फायदा उठाकर जबलपुर से भोपाल, भोपाल से जबलपुर यात्रा करने वाले यात्री लगभग 8 घंटे 10 मिनट में अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे. हालांकि अभी रेल मंत्रालय द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि यह दोनों ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर या रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कनेक्ट होंगी. लेकिन यह माना जा रहा है कि लगभग भोपाल स्टेशन पर यह दोनों ट्रेनें कनेक्ट होंगी.