नगर परिषद ओंकारेश्वर में नगर सरकार चुनने के लिए चल रहे मतदान हुआ. सुबह से धीमी गति से शुरू हुआ मतदान अब तेज हो चला है. दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे मतदान की गति तेज हुई. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था, लेकिन ठंड ने मतदाताओं की राह रोकी रही. इक्का दुक्का ही मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. शुरुआती 2 घंटे में यहां करीब 12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, तीर्थ नगरी में मतदान के लिए आम लोगों के साथ ही पंडित और पुजारी भी मतदान करने उत्साह से पहुंच रहे हैं. 11 बजे तक 28.86% मतदान हुआ.
MP के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट - MP Urban Body Elections 2023 voting
![MP के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17532273-thumbnail-3x2-shiv.jpg?imwidth=3840)
12:36 January 20
नगर सरकार चुनने के लिए लोगों में उत्साह
12:30 January 20
अनूपपुर जिले का मतदान प्रतिशत
अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी मे पार्षद पद का मतदान जारी
09:49 January 20
गुना निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
- राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग शुरू.
- सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग.
- 23446 पुरुष व 21660 महिलाएं वोट डालेंगे.
- 24 सीटों के लिए 63 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया.
- राघोगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित.
- दिग्विजय सिंह के गढ़ में नगरपालिका चुनाव.
09:37 January 20
एमपी 19 नगरीय निकायों के लिए मतदान आज
मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें कि आज करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके बाद 23 जनवरी को मतगणना और फिर परिणाम की घोषणा होगी. इसके अलावा 19 नगरीय निकायों के लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है, जहां कुल पार्षद पद के लिए 1144 उम्मीदवार मैदान में है.
12:36 January 20
नगर सरकार चुनने के लिए लोगों में उत्साह
नगर परिषद ओंकारेश्वर में नगर सरकार चुनने के लिए चल रहे मतदान हुआ. सुबह से धीमी गति से शुरू हुआ मतदान अब तेज हो चला है. दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे मतदान की गति तेज हुई. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था, लेकिन ठंड ने मतदाताओं की राह रोकी रही. इक्का दुक्का ही मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. शुरुआती 2 घंटे में यहां करीब 12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, तीर्थ नगरी में मतदान के लिए आम लोगों के साथ ही पंडित और पुजारी भी मतदान करने उत्साह से पहुंच रहे हैं. 11 बजे तक 28.86% मतदान हुआ.
12:30 January 20
अनूपपुर जिले का मतदान प्रतिशत
अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी मे पार्षद पद का मतदान जारी
09:49 January 20
गुना निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
- राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग शुरू.
- सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग.
- 23446 पुरुष व 21660 महिलाएं वोट डालेंगे.
- 24 सीटों के लिए 63 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया.
- राघोगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित.
- दिग्विजय सिंह के गढ़ में नगरपालिका चुनाव.
09:37 January 20
एमपी 19 नगरीय निकायों के लिए मतदान आज
मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें कि आज करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके बाद 23 जनवरी को मतगणना और फिर परिणाम की घोषणा होगी. इसके अलावा 19 नगरीय निकायों के लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है, जहां कुल पार्षद पद के लिए 1144 उम्मीदवार मैदान में है.