ETV Bharat / state

स्वादिष्ट व्यंजनों को घर पहुंचाएगा एमपी टूरिज्म, फूड होम डिलेवरी सर्विस शुरू

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने फूड लवर्स को ध्यान में रखते हुए एक एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से लजीज व्यंजनों की होम डिलेवरी सर्विस मिल सकेगी. ये सर्विस तीन बड़े महानगर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में शुरू हो गई है.

mp tourism food home delivery service
एमपी टूरिज्म की फूड होम डिलेवरी सर्विस
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:18 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान आम लोगों को लजीज व्यंजन की अनुपलब्धता की समस्या से न गुजरना पड़े, इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने फूड होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है. पर्यटन विकास निगम की ओर से दी गई अधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर और जबलपुर में भी फूड होम डिलीवरी सर्विस को शुरू किया गया है.

MPT Fusion App से मनपंसद फूड की होगी डिलीवरी

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध संचालक सोनिया मीणा ने बताया कि, फूड होम डिलीवरी सर्विस के लिए एमपीटी फ्यूजन फूड एप लॉन्च किया है. एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से फूड लवर्स और कस्टमर्स एप में दिए गए मैन्यू में उपलब्ध अपना मनपसंद फूड ऑनलाइन और प्री-पेड ऑर्डर कर सकते हैं.

फूड-लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन

राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर और जबलपुर, तीन शहरों में स्थित रेस्टोरेंट्स से व्यंजनों की डिलीवरी की जा रही है. फूड की होम डिलीवरी के लिए निगम ने जोमैटो के साथ अनुबंध किया है. फूड की होम डिलीवरी को प्रारंभ करने का उद्देश्य निगम की होटल्स और रेस्टोरेंट में पहुंचकर लजीज और जायकेदार व्यंजनों का मजा न ले सकने वाले अतिथियों और फूड-लवर्स के घर तक व्यंजन पहुंचाना है.

नो-टच सेवा में मिलेंगे स्वादिष्ट व्यंजन

निगम की फूड होम डिलीवरी सर्विस की खूबी बताते हुए मीणा ने कहा कि, यह एक नो-टच सेवा है, इसके अंतर्गत डिलीवरी एजेंट्स डिलीवरी करते हुए फूड पैकेट्स कस्टमर्स के घर और ऑफिस के डोर पर ही रखते हैं. इस सर्विस में डिलीवरी एजेंट्स से किसी तरह का कोई कैश का लेने-देन नहीं किया जाता है. फूड होम डिलेवरी सर्विस के शुरूआती दिनों में ही कस्टमर्स और फूड लवर्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

मेन्यू में शामिल होंगे अनेक व्यंजन

उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में भी लोग इस सर्विस को ज्यादा से ज्यादा पंसद करेंगे. टूरिज्म द्वारा संचालित इस सर्विस के अंतर्गत एमपीटी फ्यूजन एप के मेन्यू में वेज, नॉनवेज, इंडियन, कॉन्टिनेंटल सहित कई अन्य लजीज व्यजंन उपलब्ध हैं.

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान आम लोगों को लजीज व्यंजन की अनुपलब्धता की समस्या से न गुजरना पड़े, इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने फूड होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है. पर्यटन विकास निगम की ओर से दी गई अधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर और जबलपुर में भी फूड होम डिलीवरी सर्विस को शुरू किया गया है.

MPT Fusion App से मनपंसद फूड की होगी डिलीवरी

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध संचालक सोनिया मीणा ने बताया कि, फूड होम डिलीवरी सर्विस के लिए एमपीटी फ्यूजन फूड एप लॉन्च किया है. एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से फूड लवर्स और कस्टमर्स एप में दिए गए मैन्यू में उपलब्ध अपना मनपसंद फूड ऑनलाइन और प्री-पेड ऑर्डर कर सकते हैं.

फूड-लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन

राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर और जबलपुर, तीन शहरों में स्थित रेस्टोरेंट्स से व्यंजनों की डिलीवरी की जा रही है. फूड की होम डिलीवरी के लिए निगम ने जोमैटो के साथ अनुबंध किया है. फूड की होम डिलीवरी को प्रारंभ करने का उद्देश्य निगम की होटल्स और रेस्टोरेंट में पहुंचकर लजीज और जायकेदार व्यंजनों का मजा न ले सकने वाले अतिथियों और फूड-लवर्स के घर तक व्यंजन पहुंचाना है.

नो-टच सेवा में मिलेंगे स्वादिष्ट व्यंजन

निगम की फूड होम डिलीवरी सर्विस की खूबी बताते हुए मीणा ने कहा कि, यह एक नो-टच सेवा है, इसके अंतर्गत डिलीवरी एजेंट्स डिलीवरी करते हुए फूड पैकेट्स कस्टमर्स के घर और ऑफिस के डोर पर ही रखते हैं. इस सर्विस में डिलीवरी एजेंट्स से किसी तरह का कोई कैश का लेने-देन नहीं किया जाता है. फूड होम डिलेवरी सर्विस के शुरूआती दिनों में ही कस्टमर्स और फूड लवर्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

मेन्यू में शामिल होंगे अनेक व्यंजन

उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में भी लोग इस सर्विस को ज्यादा से ज्यादा पंसद करेंगे. टूरिज्म द्वारा संचालित इस सर्विस के अंतर्गत एमपीटी फ्यूजन एप के मेन्यू में वेज, नॉनवेज, इंडियन, कॉन्टिनेंटल सहित कई अन्य लजीज व्यजंन उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.