भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में दो जिले से खुदकुशी की घटना सामने आई है. ग्वालियर में बीटेक करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं भोपाल में एक युवक ने ब्लैकमेलिंग की वजह से सुसाइड कर लिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
दो लोगों से परेशान युवक ने लगाई फांसी: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 18 साल का युवक अपने माता पिता के साथ रहता था(Bhopal youth suicide). निजी कॉलेज में वो काम करता था. युवक घर पर अकेला था. जब उसके घरवाले बाहर से आए तो युवक को पंखे से लटका देखा, जिसके बाद परिजनों से उसे तुरंत अस्पताल लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वीडियो के आधार पर पुलिस करेगी जांच: कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि, शुरूआती जांच में मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है. जिसमें उसने खुदकुशी करने से पहले इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकार्ड किया था. वीडियो में उसने कहा, मेरे परिवार की इसमें कोई गलती नहीं है. उसने दो लोगों को अपना दुश्मन बताते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस वीडियो के आधार पर पुलिस उसे परेशान करने वाले युवकों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है.
भोपाल में सूदखोर महिला से परेशान निगम कर्मी ने किया सुसाइड, मामला दर्ज
जॉब नहीं मिलने से परेशान युवक ने की सुसाइड: ग्वालियर में बीटेक करने के बाद नौकरी तलाश रहे एक 22 साल के युवक ने नौकरी ना मिलने पर डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली(Gwalior youth suicide for not getting job). घटना उस दौरान हुई जब परिजन घर से बाहर विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, और जब लौट कर घर आए तब घर के चिराग को फांसी के फंदे पर लटका देखा. घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.