भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र ने 5वीं व 8वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 14 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होंगी और सुबह 11.30 बजे तक चलेंगी. मध्यप्रदेश में इन परीक्षाओं में निजी और सरकारी स्कूलों को मिलाकर लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. कक्षा 8 वीं में सरकारी स्कूलों में 8.30 लाख स्टूडेंट्स और प्राइवेट स्कूल में 8.40 लाख स्टूडेंट्स हैं, जो परीक्षा में भाग लेंगे.
इतने स्टूडेंट भाग लेंगे : वहीं कक्षा 5 वीं में सरकारी और प्राइवेट स्कूल को मिलकर कुल 14.5 लाख स्टूडेंट्स हैं, इसमें सरकारी स्कूलों में 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूल में 7.75 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा 8 वीं का पहला पेपर भाषा का होगा. कक्षा 8 वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी. मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ सालों तक 5 वीं व 8वीं को बोर्ड परीक्षा नहीं हुई. स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं हो रही थीं. इसके परिणाम ठीक नहीं दिखे, जिसके बाद फिर से इन दोनों कक्षाओं का बोर्ड एग्जाम कराने का फैसला लिया गया.
ALSO READ: |
5वीं के पेपर एक दिन पहले खत्म : कक्षा 8वीं का पहला पेपर हिंदी और एनसीईआरटी का अंग्रेजी का पेपर होगा. 7 मार्च को गणित, 11 मार्च को सेकंड लैंग्वेज हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय लैंग्वेज संस्कृत और 14 मार्च गुरूवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा. 5 वीं कक्षा के पेपर की शुरूआत भी फर्स्ट लैंग्वेज हिंदी, अंग्रेजी से होगी। 7 मार्च को गणित, 11 मार्च को सेकंड लैंग्वेज अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन और 13 मार्च को अतिरिक्त भाषा का पेपर होगा.