अयोध्याः तांडव वेब सीरीज पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंची भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी निर्माताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के लाइसेंस ही रद्द कर देने चाहिए.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि 'विधर्मी अपना काम करते हैं, लेकिन बड़े दुख की बात कि हम स्वयं अपने धर्म की रक्षा के लिए सतर्क नहीं हैं. इसलिए हमारे देवी-देवताओं पर अक्सर इस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं.'
'हिंदू जागेगा तो देश बचेगा'
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो कभी भी किसी के धर्म के बारे में न ही बुराई करता है, न ही कोई अनर्गल प्रलाप करता है. इसके बावजूद भी सनातन धर्म के ऊपर ही कुठाराघात होता है. इसलिए हिंदुत्व का जागरण होना बहुत ही अनिवार्य है. हिंदू जागेगा तो देश बचेगा और हिंदू बंटेगा तो देश बंटेगा. इसलिए ऐसी फिल्म बनाने वालों पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो.
'अधिकार भी छीन लेना चाहिए'
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'ऐसी फिल्म बनाने वाले विकृत मानसिकता वाले के अधिकार छीन लेना चाहिए. हमारे धर्म शास्त्रों, देवी-देवताओं का अपमान करने वाले के खिलाफ हिंदू समाज को एकजुट होकर दंड दिलाने का कार्य करना चाहिए. आरोपियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कोई भी आगे इस प्रकार की हिम्मत न कर सके.'
माफी मांग चुके हैं वेब सीरीज के निर्माता
वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'भारत के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हम किसी के भावनाओं का अपमान जाति, समुदाय, धर्म, धार्मिक मान्यताओं के आधार परनहीं करना चाहते है. तांडव वेब सीरीज कास्ट ने वेब सीरीज में बदलाव करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं. इसके अलावा हम एक बार फिर किसी की भावनाएं आहत करने के लिए क्षमा मांगते हैं'
ये भी पढ़ेंःटीम 'तांडव' के खिलाफ जांच के लिए जल्द मुंबई जाएगी जबलपुर पुलिस