ETV Bharat / state

MP Poster Politics: एमपी का पोस्टर वॉर पहुंचा थाने, कांग्रेस ने कराई FIR, कहा- ...तो वह अस्पताल में होता - भोपाल में कमलनाथ करप्शन का हैवान पोस्टर लगे

मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर पर सियासत शुरु हो गई है. एमपी कांग्रेस राजधानी में लगाए गए कमलनाथ के पोस्टर के खिलाफ थाने पहुंचे गए और शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को नकारा है.

MP Poster Politics
एमपी पोस्टर पॉलिटिक्स
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:57 PM IST

थाने पहुंचा पोस्टर पॉलिटिक्स

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की खामोशी के बाद एक बार फिर पोस्टर वॉर ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. शहर में कई स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ को घेरा गया है. इस पर लिखा गया है, 'करप्शन का हैवान'. इन पोस्टर से बौखलाए कांग्रेसियों ने पहले जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टरों को फाड़ा और फिर एफआईआर दर्ज कराने हबीबगंज थाने जा पहुंचे. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि "यह पोस्टर बीजेपी द्वारा ही लगाए गए हैं. जब उसने पूछा गया कि क्या शिकायत अज्ञात आरोपी के खिलाफ की गई है, तो उन्होंने कहा कि यदि पोस्टर लगाने वाला ज्ञात होता तो वह अस्पताल में होता."

बीजेपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: राजधानी के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि "हम उन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर आए हैं, जिन्होंने हमारे भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को कलंकित करने के लिए उनकी फोटो का दुरुपयोग कर उनकी बेदाग छवि को कलंकित करने का काम किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पोस्टर बीजेपी सरकार के इशारे पर लगाए हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में नफरत फैलाने के उद्देश्य से यह पोस्टर लगाए गए हैं. केके मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे सत्ताधारी नेताओं के फोन पर एक ट्वीट के मामले में प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, उसी तरह बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएं. कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि ऐसा कृत्य करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी".

ये भी पढ़ें...

इसके पहले भी लग चुके हैं पोस्टर: पोस्टल वॉर की शुरुआत 'करप्शन नाथ' पोस्टर से हुई थी. इसके बाद शहर में सीएम शिवराज के फोटो वाले पोस्टर लगाए गए. 50 फीसदी कमीशन राज के पोस्टर भोपाल के अलावा कई शहरों में लगाए गए थे. "उधर पोस्टर लगाए जाने के कांग्रेस के आरोपों को बीजेपी ने गलत बताया है. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि यह कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी है, जो पोस्टर के रूप में सामने आ रही है."

थाने पहुंचा पोस्टर पॉलिटिक्स

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की खामोशी के बाद एक बार फिर पोस्टर वॉर ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. शहर में कई स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ को घेरा गया है. इस पर लिखा गया है, 'करप्शन का हैवान'. इन पोस्टर से बौखलाए कांग्रेसियों ने पहले जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टरों को फाड़ा और फिर एफआईआर दर्ज कराने हबीबगंज थाने जा पहुंचे. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि "यह पोस्टर बीजेपी द्वारा ही लगाए गए हैं. जब उसने पूछा गया कि क्या शिकायत अज्ञात आरोपी के खिलाफ की गई है, तो उन्होंने कहा कि यदि पोस्टर लगाने वाला ज्ञात होता तो वह अस्पताल में होता."

बीजेपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: राजधानी के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि "हम उन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर आए हैं, जिन्होंने हमारे भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को कलंकित करने के लिए उनकी फोटो का दुरुपयोग कर उनकी बेदाग छवि को कलंकित करने का काम किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पोस्टर बीजेपी सरकार के इशारे पर लगाए हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में नफरत फैलाने के उद्देश्य से यह पोस्टर लगाए गए हैं. केके मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे सत्ताधारी नेताओं के फोन पर एक ट्वीट के मामले में प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, उसी तरह बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएं. कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि ऐसा कृत्य करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी".

ये भी पढ़ें...

इसके पहले भी लग चुके हैं पोस्टर: पोस्टल वॉर की शुरुआत 'करप्शन नाथ' पोस्टर से हुई थी. इसके बाद शहर में सीएम शिवराज के फोटो वाले पोस्टर लगाए गए. 50 फीसदी कमीशन राज के पोस्टर भोपाल के अलावा कई शहरों में लगाए गए थे. "उधर पोस्टर लगाए जाने के कांग्रेस के आरोपों को बीजेपी ने गलत बताया है. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि यह कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी है, जो पोस्टर के रूप में सामने आ रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.