भोपाल। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विक्रम मस्ताल ने कहा "कर्नाटक चुनाव के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें हनुमान जी कह रहे थे कि कर्नाटक के बाद मैं मध्यप्रदेश जाकर हनुमान भक्त कमलनाथ की मदद करूंगा. उस वीडियो में हनुमान जी की भूमिका में मैं ही था. मेरे मन में प्रश्न उठा कि जब जनता की यह भावना है कि कमलनाथ को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलना चाहिए तो मुझे लगा कि मैं भी कमलनाथ जी का काम देखूं. मां नर्मदा मैया को प्रदेश सरकार ने लहूलुहान कर दिया है. मां नर्मदा से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है."
181 की कहानी सुनाई : उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा "जब हमने बुधनी में नहर के काम को लेकर अधिकारियों से कहा तो एक नहीं सुनी. हालांकि मैंने 181 पर भी शिकायत कर दी. मगर मेरी शिकायत को दबा दिया गया और प्रदेश सरकार की 181 योजना को लेकर सीहोर में अवार्ड दिया गया तो बड़ा दुख हुआ. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार को पर्यावरण संरक्षण मामले में जब अवार्ड मिला तब भी मुझे बड़ा दुख हुआ कि मैंने पर्यावरण संरक्षण करने के लिए ही कहा था. लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई."
छिंदवाड़ा में चारों ओर विकास : अभिनेता विक्रम ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए छिंदवाड़ा का भी जिक्र किया. "5 दिन पहले मैंने जब कमलनाथ के सामने कांग्रेस की शपथ छिंदवाड़ा में ली थी. तब उन्होंने कहा था कि आप कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले छिंदवाड़ा को घूम करके आइए. मैंने छिंदवाड़ा का भ्रमण किया तो वहां के विकास और मॉडल को देखकर मैं हैरान रह गया. मैंने देखा कि वहां पर विकास हुआ ही नहीं है बल्कि वहां लगातार विकास हो रहा है. उस विकास को देखकर लगता है कि काश हमारे मध्य प्रदेश में भी इसी तरह विकास हुआ होता तो कैसा रहता."
ये खबरें भी पढ़ें...
|
चुनाव लड़ने की मंशा नहीं : उन्होंने कहा "अभी भी मैं कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं नर्मदा मैया को लेकर भी एक सीरीज बना रहा हूं." उन्होंने आगे चुनाव लड़ने के मामले पर कहा "मेरी ऐसी कोई अभी मंशा नहीं है. मगर पार्टी जो काम देगी वह मैं करूंगा." इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले कहा था कि कर्नाटका में हनुमान जी ने जीत दिलाई है और उसके बाद वह मध्यप्रदेश को भी जीत दिलाएंगे. ईश्वर की अनुकंपा से आज हनुमान जी हमारे बीच में हैं.