ETV Bharat / state

MP Politics On Shraddha: एमपी में श्राद्ध पर पॉलीटिक्स... कार्तिकेय के बाद अब सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला

इस समय पितृ पक्ष चल रहे हैं. इन दिनों हिंदु संस्कृति से जुड़े लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण आदि करते हैं. वहीं एमपी की राजनीति में श्राद्ध का मुद्दा आ गया है. सीएम शिवराज की तस्वीर के साथ श्राद्ध को लेकर एक ट्वीट किया गया. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. सीएम के बेटे के बाद अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार किया है.

MP Politics On Shraddha
एमपी में श्राद्ध पर पॉलीटिक्स
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 2:59 PM IST

भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनाव में श्राद्ध की पोस्ट को लेकर सियासत गरमाई हुई है. शिवराज सिंह चौहान को लेकर किए गए इस ट्वीट पर अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस बौखलाने लगी है. राजनीति में जो शुचिता भाषा और सम्मान होता है, उसे पार्टी भूल चुकी है. हर दिन कांग्रेस एक निचले स्तर पर गिरती जा रही है. सिंधिया ने सलाह दी है कि कांग्रेस को अगर श्राद्ध मनाना है, तो अपने सिद्धातों का मनाएं. सिंधिया ने कहा कि सीएम शिवराज के साथ लाखों करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है.

श्राद्ध पर गरमाई राजनीति अब सिंधिया की एंट्री: एमपी में श्राद्ध को लेकर लगातार सयासत गरमा रही है. ये सियासत एक ट्वीट से गर्म हुई. कांग्रेस का बताकर सोशल मीडिया पर दौड़ रहे इस ट्वीट में श्राद्ध से जोड़कर शिवराज सिंह चौहान पर एक ट्वीट किया गया था. हालांकि इस ट्वीट के वायरल होते ही कांग्रेस की तरफ से स्पष्टीकरण आया कि ये ट्वीट कांग्रेस की ओर से नहीं किया गया. ट्वीट में सीएम शिवराज की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें कहा गया है कि श्राद्ध पक्ष में बीजेपी ने शिवराज मामा को टिकट दिया है. ट्वीट के विषय को लेकर राजनीति तेज हो गई. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता पर किए गए ट्वीट को लेकर जवाब दिया था. कार्तिकेय ने भावुक अंदाज में कांग्रेस को जवाब दिया.

  • राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए।

    माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के साथ करोड़ो माताओं और… pic.twitter.com/X2boVyLxaF

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

सिंधिया बोले अहंकार की राजनीति ही अंत दिखाएगी: सिंधिया ने उस विवादित पोस्ट के साथ ही ट्वीट किया है. साथ ही कहा है कि जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है. वही उसके असतित्व के अंत तक ले जाएगी. हालांकि जैसे ही ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी प्रवक्ता और नेताओं ने पलटवार किया. लेकिन बड़े नेताओं में अकेले सिंधिया ने इतनी तल्खी से कांग्रेस पर हमला बोला है.

भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनाव में श्राद्ध की पोस्ट को लेकर सियासत गरमाई हुई है. शिवराज सिंह चौहान को लेकर किए गए इस ट्वीट पर अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस बौखलाने लगी है. राजनीति में जो शुचिता भाषा और सम्मान होता है, उसे पार्टी भूल चुकी है. हर दिन कांग्रेस एक निचले स्तर पर गिरती जा रही है. सिंधिया ने सलाह दी है कि कांग्रेस को अगर श्राद्ध मनाना है, तो अपने सिद्धातों का मनाएं. सिंधिया ने कहा कि सीएम शिवराज के साथ लाखों करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है.

श्राद्ध पर गरमाई राजनीति अब सिंधिया की एंट्री: एमपी में श्राद्ध को लेकर लगातार सयासत गरमा रही है. ये सियासत एक ट्वीट से गर्म हुई. कांग्रेस का बताकर सोशल मीडिया पर दौड़ रहे इस ट्वीट में श्राद्ध से जोड़कर शिवराज सिंह चौहान पर एक ट्वीट किया गया था. हालांकि इस ट्वीट के वायरल होते ही कांग्रेस की तरफ से स्पष्टीकरण आया कि ये ट्वीट कांग्रेस की ओर से नहीं किया गया. ट्वीट में सीएम शिवराज की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें कहा गया है कि श्राद्ध पक्ष में बीजेपी ने शिवराज मामा को टिकट दिया है. ट्वीट के विषय को लेकर राजनीति तेज हो गई. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता पर किए गए ट्वीट को लेकर जवाब दिया था. कार्तिकेय ने भावुक अंदाज में कांग्रेस को जवाब दिया.

  • राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए।

    माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के साथ करोड़ो माताओं और… pic.twitter.com/X2boVyLxaF

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

सिंधिया बोले अहंकार की राजनीति ही अंत दिखाएगी: सिंधिया ने उस विवादित पोस्ट के साथ ही ट्वीट किया है. साथ ही कहा है कि जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है. वही उसके असतित्व के अंत तक ले जाएगी. हालांकि जैसे ही ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी प्रवक्ता और नेताओं ने पलटवार किया. लेकिन बड़े नेताओं में अकेले सिंधिया ने इतनी तल्खी से कांग्रेस पर हमला बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.