ETV Bharat / state

MP Politics: एमपी में गरमाई ईद मुबारक पॉलिटिक्स, अब छिड़ा Twitter वॉर

एमपी की गरमाई सियासत के बीच बकरीद के त्यौहार पर भी राजनीति छिड़ी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर बधाई देने और त्यौहार मनाने को लेकर तंज कस रहे हैं.

mp politics
एमपी में बकरीद पर राजनीति
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:11 PM IST

भोपाल। एमपी की राजनीति में पहले पार्टी दफ्तर में बकरीद मनाए जाने के लेकर सियासत छिड़ी, अब ईद की मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति छिड़ी हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज की ईद की बधाई बन गई है सियासत का मुद्दा और दोनों तरफ से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन नेताओं की ईद मुबारक क्यों नहीं आई. मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया.

MP Politics
पीसीसी चीफ कमलनाथ का ट्वीट

कांग्रेस का सवाल शिवराज जी कब बोलेंगे ईद मुबारक: पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयुष बबेले ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए पूछा है कि जब पीएम मोदी ने ईद की मुबारकबाद दे दी. और मिस्त्र में मस्जिद के दर्शन भी कर आए. लेकिन एमपी के सीएम शिवाज ने मुबारकबाद का ट्वीट तक नहीं किया. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इस वजह से भारी रोष है. बीजेपी में करीब 100 मुस्लिम पार्षद हैं. पीयुष बबेले ने सवाल किया है कि देखना है कि बीजेपी की बी टीम एआईएमआईएम इस पर कुछ बोलती है या नहीं. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट केसाथ सीएम शिवराज की पुरानी तस्वीरें भी लगाई हैं.

MP Politics
पीयुष बबेले

बीजेपी ने निकाली कमलनाथ की ईद की तस्वीरें: उधर बीजेपी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को निशाने पर लिया. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीट के जरिए कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कमलनाथ ईद की बधाई देने के बजाए आप दिल्ली निकल गए ये गलत किया. सलूजा ने कमलनाथ के ईद के मौके के ही कमलनाथ के पुराने चित्र भी निकाले और कहा कि आपके कुछ पुराने चित्र.

MP Politics
नरेन्द्र सलूजा का ट्वीट

Also Read

ईद पर पीसीसी में ताला क्यों: बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूछा है कि पिछली ईद की तरह इस ईद पर भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जो तालाबंदी रही उसकी क्या वजह है. उन्होंने सवाल किया कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर कांग्रेस कार्यालय खुला रहता है और ईद पर बंद, ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि क्या मुस्लिम नेताओं की ओर से बकरे की कुर्बानी और विशेष नमाज की चेतावनी के डर से कांग्रेस ने अपने दफ्तर का दरवाजा नहीं खोला.

MP Politics
नरेन्द्र सलूजा का ट्वीट

भोपाल। एमपी की राजनीति में पहले पार्टी दफ्तर में बकरीद मनाए जाने के लेकर सियासत छिड़ी, अब ईद की मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति छिड़ी हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज की ईद की बधाई बन गई है सियासत का मुद्दा और दोनों तरफ से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन नेताओं की ईद मुबारक क्यों नहीं आई. मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया.

MP Politics
पीसीसी चीफ कमलनाथ का ट्वीट

कांग्रेस का सवाल शिवराज जी कब बोलेंगे ईद मुबारक: पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयुष बबेले ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए पूछा है कि जब पीएम मोदी ने ईद की मुबारकबाद दे दी. और मिस्त्र में मस्जिद के दर्शन भी कर आए. लेकिन एमपी के सीएम शिवाज ने मुबारकबाद का ट्वीट तक नहीं किया. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इस वजह से भारी रोष है. बीजेपी में करीब 100 मुस्लिम पार्षद हैं. पीयुष बबेले ने सवाल किया है कि देखना है कि बीजेपी की बी टीम एआईएमआईएम इस पर कुछ बोलती है या नहीं. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट केसाथ सीएम शिवराज की पुरानी तस्वीरें भी लगाई हैं.

MP Politics
पीयुष बबेले

बीजेपी ने निकाली कमलनाथ की ईद की तस्वीरें: उधर बीजेपी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को निशाने पर लिया. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्वीट के जरिए कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कमलनाथ ईद की बधाई देने के बजाए आप दिल्ली निकल गए ये गलत किया. सलूजा ने कमलनाथ के ईद के मौके के ही कमलनाथ के पुराने चित्र भी निकाले और कहा कि आपके कुछ पुराने चित्र.

MP Politics
नरेन्द्र सलूजा का ट्वीट

Also Read

ईद पर पीसीसी में ताला क्यों: बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूछा है कि पिछली ईद की तरह इस ईद पर भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जो तालाबंदी रही उसकी क्या वजह है. उन्होंने सवाल किया कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर कांग्रेस कार्यालय खुला रहता है और ईद पर बंद, ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि क्या मुस्लिम नेताओं की ओर से बकरे की कुर्बानी और विशेष नमाज की चेतावनी के डर से कांग्रेस ने अपने दफ्तर का दरवाजा नहीं खोला.

MP Politics
नरेन्द्र सलूजा का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.