भोपाल. मध्यप्रदेश गौ-पालन को कानून बनाने की मांग उठने लगी है. शिवराज के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सबसे पहले इस मांग का समर्थन किया था. उसके बाद उन्हें प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है. हरदीप सिंह डंग ने गौ कानून को लेकर जो सुक्षाव दिया है उसमें 25 हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वाले सरकारी कर्मचारियों से हर महीने 500 रुपए वसूले जाने का सुक्षाव दिया है. डंग के इस सुझाव को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और कृषि मंत्री कमल पटेल का भी समर्थन मिला है.
क्या है डंग का गौ-कानून!
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेश में गौकानून बनाने की मांग उठायी है. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में वे चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे हरदीप सिंह डंग का कहना है कि खेती किसानी से जुड़े किसानों के लिए गाय पालना अनिवार्य होना चाहिए. किसान की जमीन की रजिस्ट्री तभी हो जब वह गाय पालता हो. इसके साथ ही सरकार गौ-संरक्षण के लिए 25 हजार रुपये से ज्यादा तनख्वाह वाले सरकारी कर्मचारियों से 500 रुपए हर महीने वसूल किए जाएं. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए गाय पालना अनिवार्य किया जाना चाहिए. गाय नहीं पालने वाले व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए और भी कई सुझाव देते हुए हरदीप सिंह डंग ने मध्यप्रदेश सरकार से कानून बनाने की मांग की है. हालांकि मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत मांग है. जब उनसे पूछा गया कि आप ने कैबिनेट ऐसा कोई प्रस्ताव रखा है तो उनका कहना है कि मैं मांग करता रहता हूं कभी ना कभी तो यह होगा.
वीडी शर्मा ने किया समर्थन
गौ-पालन को लेकर दिए गए मंत्री हरदीप सिंह डंग के सुझावों का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समर्थन किया है. उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा है कि लोग दो नहीं चार गाय लोग पालें. हर व्यक्ति को गौ पालन करना चाहिए. गौ पालन से व्यक्ति और देश दोनों स्वस्थ रहेंगे. हालांकि कि शर्मा ने यह भी साफ किया कि मंत्री हरदीप सिंह ने इसकी मांग की है, अभी ये कानून नहीं बना है.
गाय पालन समय की आवश्यकता- कमल पटेल
मध्य प्रदेश की राजनीति में तेजी से छिड़ी गौ-पालन की चर्चा में प्रदेश के कृषि मंत्री भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी गौ-पालन को लेकर एक बयान दिया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने गौ पालन को समय की आवश्यकता बताया. जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा गाय भारत की जीवनदायिनी है और गौ वंश पालने से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि गाय हर घर में पाली जानी चाहिए.
गौमाता को चुनावी हथकंड़ा बना रही है भाजपा- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और प्रवक्ता रवि सक्सेना ने भाजपा सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग के प्रस्ताव चुनाव वही लड़े, जो दो गाय पाले का समर्थन करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि-
वीडी शर्मा जी पहले इस बात का जवाब दें कि माननीय कमलनाथ जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जो 1000 से अधिक गौ शालाओं का निर्माण करवाकर सड़क पर भूखी, प्यासी, बेसहारा भटक रही, घायल गौमाता को जो आश्रय प्रदान किया था, चारा, पानी, देख-रेख की व्यवस्था की थी वो भाजपा की शिवराज सरकार के आते ही क्यों चौपट हो गई?
रवि सक्सेना, कांग्रेस प्रवक्ता
सक्सेना ने डंग से सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा के विद्वान मंत्री हरदीप सिंह डंग ये बतायें की संविधान के किस प्रावधान और अनुच्छेद के अंतर्गत वे ये असंगत और कपोल कल्पित मांग चुनाव आयोग से करेंगे और किस आधार पर चुनाव आयोग आपकी इस हास्यास्पद मांग पर विचार करेगा? सक्सेना ने कहा कि लगता है आगामी चुनावों में हार की आहट से भाजपाई फिर गऊमाता को चुनावी मुद्दा बनाकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं.