भोपाल। जी 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर की तारीफ की है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर अब विश्व पटल पर पहचाना जाने लगा है. इंदौर के प्रभारी मंत्री होने के नाते भी और इंदौर की जनता ने जो सफाई को लेकर संकल्प लिया है, उसकी वजह से इंदौर को पूरी दुनिया विश्व पटल पर पहचाना जाने लगा है.
केजरीवाल की फ्री योजना पर कसा तंज : गृह मंत्री ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि हुजूर इसको हुनर नहीं लालच कहते हैं. जिन प्रदेशों में आपने यह फ्री देने की बात की है, वहां के हालात देख लीजिए. दिल्ली की जनता अब इनको कोस रही है. पहले यह अकेले खांसते थे. अब पूरी दिल्ली खांस रही है. केजरीवाल की खासियत यह है कि जिस प्रदेश के वह मुख्यमंत्री हैं, वहां की समस्या को छोड़कर पूरे देश के राज्यों की समस्याओं को हल करने का हुनर उनके पास है. कमलनाथ यह कह रहे हैं कि यह जो आदिवासी स्व सहायता समूह हैं, हमारे कार्यकाल में इनकी जांच कराई गई थी और इनमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं. केवल भाजपा के नेताओं को लाभ देने के लिए इनको बनाया गया है. इस पर कहा है कि हम तो उनसे उम्मीद करते ही नहीं हैं.
सलकनपुर मंदिर में चोरी के आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब महान भारत को बदनाम भारत कह सकते हैं तो यह तो केवल स्व सहायता समूह हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि यह हमारी बिल्कुल भी तारीफ ना करें. क्योंकि यह जिसकी भी तारीफ करते हैं. उसका नुकसान ही होता है. भस्मासुर की तरह हैं यह. सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के विषय में गृह मंत्री ने बताया कि चोरी में प्रयोग की गाड़ी को ट्रैक कर लिया गया है और उसके आने जाने के रूट को चेक किया जा रहा है. साथ ही वहां जितने भी मोबाइल उस समय एक्टिवेट थे, सभी को ट्रेस कर लिया गया है. बहुत ही जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. वहां तैनात 5 लोगों को जिसे एक चार की गार्ड कहते हैं, उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
हुक्का लाउंज के बारे में प्रस्ताव पर विचार : हुक्का लाउंज को लेकर सरकार विधानसभा में कोई प्रस्ताव ला रही है क्या, इस पर कहा कि विचार चल रहा है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फोटो और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी वहां जाएंगे और वहां के फोटो वीडियो बाहर ना आ सके, इसलिए ऐसा किया गया है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है. महाकाल मंदिर के अपनी प्रशासनिक व्यवस्था है. यह उनका निर्णय है राहुल गांधी को लेकर इसका कोई लेना देना नहीं और जिसने भी उनसे मतलब रखा है.