ETV Bharat / state

MP में कांग्रेस और बीजेपी में ट्विटर वॉर, शहीद वरुण सिंह पर शुरू हुई सियासत - शहीद वरुण सिंह पर सियासत

शहीद शौर्य चक्र विजेता वरुण सिंह को लेकर मध्यप्रदेश में सिसायत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घोषणावीर बताया है, वहीं बीजेपी ने इसका विरोध जताया है.

politics on martyr varun singh
शहीद वरुण सिंह
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 4:05 PM IST

भोपाल। मुद्दा कोई भी हो, लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत थमने का नाम नहीं लेती है. अब वायुसेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बहस शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले के एक ट्वीट ने सियासी उबाल ला दिया है. इस पर बीजेपी और पीयूष बबेले के बीच वार पलटवार देखने को मिला है. पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम शिवराज ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गेट से भगा दिया. वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बबेले पर जवाबी हमला करने में देर नहीं की.

पीयूष बबेले के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार: पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर सीएम शिवराज ने बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गेट से भगा दिया. कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद पीयूष बबेले पर बीजेपी नेताओं के ट्वीट बरस पड़े. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने पीयूष बबेले को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि थोड़ी बहुत शर्म हो तो डूब मरो. अपनी घटिया राजनीति से शहीदों को अपमानित मत करो. वैसे शहीद के पिता ने आपकी घटिया हरकत को उजागर कर ही दिया है.

MP Shajapur पंचायत भवन का घटिया स्तर का निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार

जवाब में क्या बोले पीयूष बबेले: इसके जवाब में पीयूष बबेले ने केपी सिंह के उस ट्वीट को शेयर किया. जिसमें उन्होंने एक खबर का हवाला देकर उस घटना का जिक्र किया. पीयूष बबेले ने बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर को ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी की ट्रॉल आर्मी को शहीद वरुण सिंह के पिता का यह ट्वीट पढ़ लेना चाहिए. वे एक रिपोर्ट को पूरी तरह सत्य बता रहे हैं. भगाने शब्द पर उन्हें आपत्ति है. सीएम हाउस के गेट से लौटा देने की बात वे सही मान रहे हैं. पीयूष ने लिखा कि लोकेंद्र जी चुल्लू भर पानी भिजवाऊं. वहीं शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता केपी सिंह ने अपने जवाब में लिखा मुझे बहुत दुख और हैरानी हो रही है कि एक शहीद पर भी राजनीति खेली जाती है. मैंने सिर्फ मुख्यमंत्री आवास से भगाये जाने की बात को असत्य बताया है.

क्या है पूरा मामला: पीयूष बबेले का कहना है कि मैंने एक ये खबर देखी तो ट्वीट के जरिए हकीकत बताई थी. दिसंबर 2021 में तत्कालीन सीडीएस बिपिन रावत समेत 12 अन्य लोगों की मौत एक हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी. इसमें भोपाल के शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर शिवराज सरकार ने कई घोषणाएं की थी. साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में भी सीएम शामिल हुए थे. अब सरकारी वादे को पूरा करने के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि उनके नाम पर सड़क का नामकरण किया था. एक साल से उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह इसके लिए अधिकारियों और मंत्रियों से मिल रहे हैं. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग चल रही है.

भोपाल। मुद्दा कोई भी हो, लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत थमने का नाम नहीं लेती है. अब वायुसेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बहस शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले के एक ट्वीट ने सियासी उबाल ला दिया है. इस पर बीजेपी और पीयूष बबेले के बीच वार पलटवार देखने को मिला है. पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम शिवराज ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गेट से भगा दिया. वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बबेले पर जवाबी हमला करने में देर नहीं की.

पीयूष बबेले के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार: पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर सीएम शिवराज ने बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गेट से भगा दिया. कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद पीयूष बबेले पर बीजेपी नेताओं के ट्वीट बरस पड़े. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने पीयूष बबेले को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि थोड़ी बहुत शर्म हो तो डूब मरो. अपनी घटिया राजनीति से शहीदों को अपमानित मत करो. वैसे शहीद के पिता ने आपकी घटिया हरकत को उजागर कर ही दिया है.

MP Shajapur पंचायत भवन का घटिया स्तर का निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार

जवाब में क्या बोले पीयूष बबेले: इसके जवाब में पीयूष बबेले ने केपी सिंह के उस ट्वीट को शेयर किया. जिसमें उन्होंने एक खबर का हवाला देकर उस घटना का जिक्र किया. पीयूष बबेले ने बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर को ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी की ट्रॉल आर्मी को शहीद वरुण सिंह के पिता का यह ट्वीट पढ़ लेना चाहिए. वे एक रिपोर्ट को पूरी तरह सत्य बता रहे हैं. भगाने शब्द पर उन्हें आपत्ति है. सीएम हाउस के गेट से लौटा देने की बात वे सही मान रहे हैं. पीयूष ने लिखा कि लोकेंद्र जी चुल्लू भर पानी भिजवाऊं. वहीं शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता केपी सिंह ने अपने जवाब में लिखा मुझे बहुत दुख और हैरानी हो रही है कि एक शहीद पर भी राजनीति खेली जाती है. मैंने सिर्फ मुख्यमंत्री आवास से भगाये जाने की बात को असत्य बताया है.

क्या है पूरा मामला: पीयूष बबेले का कहना है कि मैंने एक ये खबर देखी तो ट्वीट के जरिए हकीकत बताई थी. दिसंबर 2021 में तत्कालीन सीडीएस बिपिन रावत समेत 12 अन्य लोगों की मौत एक हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी. इसमें भोपाल के शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर शिवराज सरकार ने कई घोषणाएं की थी. साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में भी सीएम शामिल हुए थे. अब सरकारी वादे को पूरा करने के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि उनके नाम पर सड़क का नामकरण किया था. एक साल से उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह इसके लिए अधिकारियों और मंत्रियों से मिल रहे हैं. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग चल रही है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.