भोपाल। प्रदेश में चल रहा सियासी संकट कमलनाथ सरकार के गिरने के साथ ही खत्म हो गया है. लेकिन अब बीजेपी के खेमे में सीएम की कुर्सी किसको मिलेगी ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को डिनर पर बुलाया था, लेकिन बाद में ये प्लान रद्द हो गया. जिसके सियासी गलियारों में चर्चा उठने लगी है कि क्या बीजेपी में भी सीएम की कुर्सी को लेकर रस्साकसी शुरू हो गई है. हालांकि शिवराज ने डिनर कैंसिल करने की वजह कोरोना वायरस के बढ़ते असर को बताया है.
वहीं शिवराज ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है. उनकी ये मुलाकात सामान्य मुलाकात बताई जा रही है. इस मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवराज का नाम सबसे आगे है. जिसके चलते वे तमाम फार्मेलिटी निभा रहे हैं.
हालांकि दबी आवाज में बीजेपी के खेमे से मुख्यमंत्री के दावेदारों में और भी नाम उठ रहे हैं. जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव शामिल हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में शिव राज लौटेगा या फिर बीजेपी फिर सबको सरप्राइज करेगी.