भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी तक आरक्षकों की भर्ती में लिखित परीक्षा में आने वाले नंबरों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कराया जाता है. जिसमें 800 मीटर की लंबी दौड़ 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक कराई जाती थी. इनमें सिलेक्ट होने पर ही पुलिस में अभ्यर्थियों का चयन होता था, लेकिन अब फिजिकल की भी अभ्यर्थियों को नंबर दिए जाएंगे.
फिजिकल के लिए 100 नंबर : बताया जा रहा है कि फिजिकल के लिए 100 नंबर अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी. इस तरह लिखित और शारीरिक परीक्षा दोनों मिलाकर 200 नंबर होंगे. दोनों को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में ताबड़तोड़ भर्तियां की जा रही हैं.
MP में आरक्षकों की भर्ती, तीन साल बाद होगी 4 हजार से ज्यादा भर्ती
7500 पदों पर आरक्षकों की भर्ती : पुलिस विभाग में आरक्षक पद के लिए 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. बताया जा रहा है कि नई भर्ती में यह नियम लागू किए जाएंगे. गौरतलब है कि पूर्व में भी लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट और इसके बाद इंटरव्यू में अलग -अलग नंबर दिए जाते थे और उसके बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाता था. हालांकि इसमें लेन-देन के आरोपों के बाद इस व्यवस्था को बदल दिया गया था. इसी तरह फिजिकल टेस्ट में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए पूरी फिजिकल टेस्ट की वीडियोग्राफी कराए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि विवाद की स्थिति से बचा जा सके.